
New Delhi: कृषि कानून को लेकर 2 दिन से विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों को दिल्ली जाने की इजाजत (Kisan Protest) मिल गई हैं। लेकिन किसानों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा। पुलिस बल की तमाम कोशिशों के बाद पंजाब-हिरयाणा के किसानों का हल्ला बोल जारी है। बता दें दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन करने वाले किसानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। जिसके बाद ये आंदोलन पहले से ज्यादा उग्र हो गया। पुलिस ने फिर आंसू गैस के गोले छोड़े, लेकिन किसान दिल्ली जाने की मांग पर (Kisan Protest) अड़े रहे।
किसानों का प्रदर्शन हुआ तेज, इन मेट्रो स्टेशनों को किया बंद
शनिवार दोपहर तक कई जगहों पर किसानों को रोका गया है। न मानने पर पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले भी छोड़े जा (Kisan Protest) रहे हैं। बॉर्डर पर चेकिंग अभियान से ट्रैफिक व्यवस्था की हालत खराब चल रहे है। ऊपर से एनसीआर के शहरों से दिल्ली के लिए मेट्रो सेवा बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद से दिल्ली आने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
खास बात यह है कि पंजाब के किसान संगठनों (Kisan Protest) ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली में बुराड़ी ग्राउंड में धरने की इजाजत दे दी है। क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने बताया कि, “हमें दिल्ली आने की इजाजत मिल गई है।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुराड़ी में आंदोलन की इजाजत दी थी।
वाटर कैनन, आंसू गैस के बावजूद नहीं रुके किसानों के कदम, विरोध जारी
UP में भी किसानों ने खोला मोर्चा-
उत्तर प्रदेश में भी किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और देहरादून दिल्ली हाईवे को जाम कर दिया है। मुजफ्फरनगर मेरठ और दूसरी जगह से भी कुछ इसी तरह की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। मुजफ्फरनगर में खुद राकेश टिकैत इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं। बागपत में किसानों को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। यूपी-हरियाणा बॉर्डर छावनी में तब्दील हो गया है। भारी संख्या में यूपी पुलिस बॉर्डर पर तैनात है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.