खुद बनाएं प्यारा सा ग्रीटिंग कार्ड और टीचर्स को करें विश, इन आसान तरीकों से घर पर करें तैयार

शिक्षा, जीवन जीने की कला और कामयाब बनाने में सबसे बड़ा हाथ गुरु का होता है। इसलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।

0
700
Teachers Day 2021
शिक्षा, जीवन जीने की कला और कामयाब बनाने में सबसे बड़ा हाथ गुरु का होता है। इसलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

बचपन से माता-पिता हमे सबकुछ सिखाते है, लेकिन शिक्षा, जीवन जीने की कला और कामयाब बनाने में सबसे बड़ा हाथ गुरु का होता (Teachers Day 2021) है। इसलिए गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है। शिक्षकों को उज्जवल भविष्य का निर्माता भी कहा जाता है, क्योंकि वो अपनी शिक्षा से बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए तैयार करते हैं।

कार्ड से कहें टीचर्स को थैंक्‍स

बता दें टीचर्स (Teachers Day 2021) को धन्यवाद करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको महज कार्डशीट, पेंसिल, कलर्स और एक कैंची की जरूरत पड़ती है। 

कार्ड बनाने का तरीका

  • कार्डशीट को आकार में मोड़ें और अब उसके किनारे को कैंची से बराबर काट लें
  • कार्ड पर अपनी पसंद के रंग और डिजाइन बना दें
  • इसके बाद कार्ड के अंदर में थैंक्यू नोट जरूर लिखें
  • कार्ड को सुंदर बनाने के लिए लेस और सितारे लगा सकते है
  • कार्ड पर मैसेज लिखने के लिए स्‍केच पेन या मार्कर का यूज करें 

Also Read: Fathers Day Message in Hindi: इस फादर्स डे पर अपने पिता को भेजे ये खास मैसेज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here