किसानों ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, दिया ‘दिल्ली चलो’ का नारा

किसान यूनियन के नेताओं ने 14 दिसंबर को भूख हड़ताल की घोषणा की है। सोमवार को किसान देश के डीसी ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे

0
902
Farmers Protest
किसानों ने किया भूख हड़ताल का ऐलान, दिया 'दिल्ली चलो' का नारा

New Delhi: कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन (Farmers Protest) तेजी पकड़ता जा रहा है। जहां शनिवार को किसानों ने दिल्ली-जयपुर और दिल्ली-आगरा हाईवे पर अपना डेरा जमा कर जाम लगा दिया था। वहीं शाम को हुई प्रेस वार्ता के बात किसान यूनियन के नेताओं ने 14 दिसंबर को भूख हड़ताल की घोषणा की है। सोमवार को किसान देश के डीसी ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे।

किसान नेता कमलप्रीत पन्नू (Kamal Preet Singh Pannu) ने बताया कि ‘रविवार की सुबह 11 बजे राजस्थान से किसान जयपुर-दिल्ली राजमार्ग के जरिए ‘दिल्ली चलो’ मार्च शुरू करेंगे। हम अपनी माताओं और बहनों से इस आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हैं। उनके रहने, ठहरने और टॉयलेट का प्रबंध करने के बाद हम उन्हें इस आंदोलन में शामिल करेंगे।’

कानून रद्द कराने में डटे किसान, आज हाईवे जाम और टोल प्लाजा फ्री करेंगे

सरकार से वार्ता के लिए अब भी तैयार

किसान नेताओं ने सरकार के साथ बातचीत का दरवाजा भी खोल रखा है। किसान नेताओं ने शनिवार को कहा कि वो सरकार से वार्ता के लिए अब भी तैयार है। लेकिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद ही वे (Farmers Protest) सरकार से बातचीत करेंगे।

किसानों को कृषि कानूनों के ‘फायदे’ बताएगी बीजेपी, देशभर में लगेगा चौपाल

12 दिनों बाद खुला चिल्ला बॉर्डर

चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा) के बीच आवाजाही शनिवार रात से फिर शुरू हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक वहां मौजूद एक किसान का कहना है कि ‘हमारे नेता ने रक्षा मंत्री और कृषि मंत्री से मुलाकात की है। हमें आश्वस्त किया गया है कि हमारी मांगें पूरी की जाएगी इसलिए हमने सड़क खोल दी है।’

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here