
New Delhi: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest 2020) 21वें दिन भी जारी है। किसानों और केंद्र सरकार के बीच कई बार बातचीत के बाद भी कोई समाधान नही निकल रहा। एक तरफ सरकार कृषि कानून (Farmers Protest 2020) में संशोधन करने को लेकर तैयार तो वहीं दूसरी तरफ किसान बिल को वापिस लेने पर अड़े हुए है। इन सब के बीच आज कृषि कानूनों के विरोध को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
20 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी, अन्ना हजारे ने लिखा पत्र
चिल्ला बॉर्डर करेंगे जाम-
किसान (Farms Bill 2020) कई दिनों से दिल्ली से सटी सीमाओं को जाम करे हुए हैं। जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आज यानी 21वें दिन किसानों ने दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को भी जाम करने का भी ऐलान कर दिया है। फिलहाल, कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली बॉर्डर पर हो रहे किसानों के आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।
किसान कानूनों के विरोध के लिए यूपी की अलग-अलग जगहों से आए पूर्व सैनिक गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे।
पूर्व सैनिक संगठन से सूबेदार रहे जे.पी. मिश्रा ने बताया, “ओडिशा से भी और लोग आज आ रहे हैं। साढ़े 10 बजे तक लगभग 200 लोग आ जाएंगे। किसानों के साथ अब संत और सैनिक समाज दोनों खड़े हैं। ” pic.twitter.com/z7Rbuc6qRM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 16, 2020
याचिका में कहा गया था कि इससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा (Farms Bill 2020) है। कोर्ट बुधवार यानी आज मामले की सुनवाई करेगा। चीफ जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामसुब्रमण्यम की बेंच सुनवाई करने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में आंदोलनकारियों ने अब तक तीन याचिकाएं दाखिल की हैं।
एक्टिव मामलों में आ रही कमी, लेकिन 24 घंटे में इतने लोगों की गई जान
बता दें किसान कानूनों (Farmers Protest 2020) के विरोध के लिए यूपी की अलग-अलग जगहों से आए पूर्व सैनिक गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। पूर्व सैनिक संगठन से सूबेदार रहे जे.पी. मिश्रा ने बताया कि ओडिशा से भी और लोग आज आ रहे हैं। लगभग 200 लोग आ जाएंगे। किसानों का समर्थन अब संत और सैनिक भी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी किसानों की 40 यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ सरकार की बातचीत की अगुवाई नरेंद्र सिंह तोमर ने की थी। दरअसल, काफी समय से किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे अन्ना हजारे ने भी कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा है कि इस मसले को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिश की जाए वरना अनशन जारी रहेगा।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.