
New Delhi: नए काले कानून (Farmers Protest 2020) को लेकर केंद्र सरकार और किसानों में बात बनती नजर नही आ रही। आज किसान दिल्ली जयपुर और दिल्ली आगरा हाईवे पर अपना डेरा जमा कर रखने वाले है। साथ ही दिल्ली तक पहुंचने वाले सभी नेशनल हाईवे जाम करने और देशभर में टोल प्लाजा फ्री करने की तैयारी में लगे हुए है। बता दें किसान बिल का विरोध (Farmers Protest 2020) करने के लिए 30 हजार किसान दल अमृतसर से रवाना हुए है, सभी शनिवार शाम तक कुंडली बॉर्डर पहुंचेंगे।
पंजाब से बड़ी संख्या में किसान जा रहे दिल्ली, आंदोलन हुआ तेज
सभी अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला और मोगा जिलों के हैं। कोरोना काल के बीच किसान आंदोलन (Farmers Protest 2020) तेज होता जा रहा है। ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। रोज 200 टेस्ट का लक्ष्य है। शुक्रवार को 23 किसानों के टेस्ट हुए और सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। दरअसल, बीजेपी ने रणनीति बनाई है कि पार्टी अब किसानों के बीच जाकर उन्हें नए कानूनों के बारे में जागरूक करेगी। बीजेपी देशभर में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस, सैकड़ों चौपाल और जनसंपर्क अभियान का आयोजन करेगी।
बता दें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि किसानों (Farmers Bill 2020) और सरकार के बीच बातचीत सफल नही होने के पीछे टुकड़े-टुकड़े गैंग जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत हैं कि किसानों के आंदोलन को टुकड़े-टुकड़े गैंग ने अपने हाथों में ले लिया है। इससे पहले शुक्रवार को किसान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।
किसानों का आंदोलन जारी, सिंघु बॉर्डर पर तैनात दो IPS अफसर कोरोना पॉजिटिव
भारतीय किसान यूनियन (Farmers Bill 2020) की ओर से कोर्ट में याचिका दायर कर तीनों कृषि क़ानूनों को चुनौती दी गई है। इस याचिका में अदालत से इस मामले में दख़ल देने का अनुरोध किया गया है। अदालत में कृषि क़ानूनों को लेकर छह याचिकाएं पहले से चल रही हैं। अक्टूबर में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर उसका जवाब मांगा था। लेकिन इन सभी याचिकाओं पर दिसंबर के आखिरी हफ्ते में सुनवाई होगी।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.