New Delhi: किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद बुलाया है। कृषि कानूनों (Agriculture Law) के खिलाफ लड़ रहे किसानों ने सरकार पर दवाब बनाने के लिए ये कदम (Bharat Bandh) उठाया है। कई विपक्षी पार्टियों ने इस बंद का समर्थन देने का ऐलान किया है। पिछले 11 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान और सरकार के बीच अब तक बातचीत से भी कोई हल नहीं निकल पाया है। अब 9 दिसंबर को एक बार फिर किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत होगी।
किसानों ने इस दिन को भारत बंद का आह्वान किया, कई राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन
मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) होगा। सिंधू बॉर्डर पर जमे जय किसान आंदोलन से योगेंद्र यादव का कहना है कि 8 दिसंबर को सुबह से ही चक्का जाम रहेगा, शाम 3 बजे तक ये जाम लगा रहेगा। दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी। वहीं शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी। इस दौरान जरूरी सामनों को लेकर लोगों को दिक्कते होगी और कई सेवाएं प्रभावित हो सकती है।
8 तारीख को सुबह से शाम तक भारत बंद रहेगा। चक्का जाम शाम तीन बजे तक रहेगा। दूध-फल-सब्ज़ी पर रोक रहेगी। शादियों और इमरजेंसी सर्विसेज़ पर किसी तरह की रोक नहीं होगी: सिंघु बॉर्डर पर जय किसान आंदोलन से योगेंद्र यादव pic.twitter.com/gvc14gxSLR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2020
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि 11 बजे से लेकर तीन बजे के बीच भारत बंद रहेगा। इसलिए दफ्तर जाने वाले 11 बजे से पहले घर से निकलें और चार बजे के बाद अपने दफ्तरों से घर जाएं। इसके अलावा उनका कहना है कि हमारा विरोध शांतिपूर्ण है और हम इस तरह ही इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, हम जनता के लिए समस्या पैदा नहीं करना चाहते है इसलिए 11 बजे से तीन बजे तक भारत बंद (Bharat Bandh) रहेगा ताकि वे समय पर कार्यालय से आ जा सके।
We don’t want to cause problems for common man. Therefore, we will begin at 11 am, so that they could leave for office on time. Work hours in offices will end by 3 pm. Services such as ambulance, even weddings, can go on as usual. People can show their card & leave: Rakesh Tikait https://t.co/50iVECB09c
— ANI (@ANI) December 7, 2020
ये सेवाओं रहेगी बंद
1. हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में सभी मंडियां बंद रहेंगी।
2. सुबह आठ बजे से लेकर शाम तीन बजे तक चक्का जाम रहेगा।
3. दूध-फल-सब्जी पर रोक रहेगी।
4. यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है।
5. सभी तरह के दुकानें और कारोबार बंद रहेंगे।
इन सेवाओं पर मिलेगी छूट
1. शादी के कार्यक्रमों को बंद से छूट दी गयी है
2. एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाओं जारी रहेंगी
3. मेडिकल स्टोर खुलें रहेंगे।
4. अस्पताल और जरूरी सेवाएं खुले रहेंगे।
भारत बंद में शामिल नहीं होगा व्यापार संगठन, खुले रहेंगे बाजार-ट्रांसपोर्ट
इसी बीच आपको बता दें कि व्यापारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) और ट्रांसपोर्ट सेक्टर के बड़े संगठन आल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने ऐलान किया है कि वे इस बंद में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना है कि मंगलवार को दिल्ली समेत देशभर के बाजार और ट्रांसपोर्ट सेवाएं खुले रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के नेताओं ने कैट अथवा ऐटवा से अपने आंदोलन अथवा भारत बंद के लिए कोई संपर्क नहीं किया है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.