चुनाव आयोग ने किया महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव तारीखों का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग

0
1384
चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे तो वहीं 24 अक्टूबर को इसके नतीजे भी आ जाएंगे।

यह भी पढें: चालान कटने से भड़के जेई ने 6 घंटे तक उड़ाई पुलिस की नींद

इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने ये भी बताया कि चुनाव की ये प्रक्रिया दिवाली के त्योहार से पहले खत्म हो जाएगी। बता दें कि चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जैसे ही तारीखों का ऐलान हुआ वैसे ही दोनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है।

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर जबकि हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव होना है। महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा तो वहीं हरियाणा की 90 सीटों के लिए 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल होगा। नामांकन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर तय हुई है जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर है।

बताते चलें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव के अलावा कुछ अन्य राज्यों की 64 सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं। चुनाव आयोग ने होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here