अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO का चक्कर, घर बैठे मिलेंगी ये 18 सेवाएं

अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल, लर्नर लाइसेंस जैसी 18 सेवाओं के लिए RTO के चक्कर नहीं लगा सकेंगे।

0
840
Driving Licence Online
अब नहीं लगाना पड़ेगा RTO का चक्कर, घर बैठे मिलेंगी ये 18 सेवाएं

New Delhi: अब आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence Online) के रिन्यूअल, लर्नर लाइसेंस जैसी 18 सेवाओं के लिए आरटीओ (RTO) के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सभी सेवाएं ऑनलाइन मिल जाएंगी। रोड ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्ट्री ने 4 मार्च को आधार वेरिफिकेशन के जरिए कॉन्टैक्टलेस सर्विस (Contactless Service) शुरू की है।

ट्रेनों में इसी महीने शुरू होगी ये खास सेवा, जानें क्या मिलेंगी सुविधाएं?

सड़क परिवहन मंत्रालय ने आरटीओ सेवाओं को डिजिटल करने के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि पोर्टल के जरिए इस सुविदा का लाभ उठाने के लिए किसी भी व्यक्ति को आधार वेरिफिकेशन कराना होगा। अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह आधार एनरोलमेंट आईडी स्लिप (Aadhaar Enrolment ID Slip) दिखाकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

कैसे करें रजिस्ट्रेशन

इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाना होगा और आपको केवल अपने आधार कार्ड को वेरिफाई करना होगा। इसके अलावा दूसरे दस्तावेज देने की जरूरत (Driving Licence Online) नहीं होगी।

पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG के बढ़े दाम, जानें नई कीमत

ये 18 सेवाएं जो हुई ऑनलाइन

1. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस
2. ड्राइविंग लाइसेंस रिनुअल
3. डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस
4. ड्राइविंग लाइसेंस
5. वाहन पंजीकरण सर्टिफिकेट में पते का बदलाव
6. इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट
7. लाइसेंस से वाहन की श्रेणी को सरेंडर करना
8. अस्थाई वाहन पंजीकरण
9. पूरी तरह से बनी हुई बॉडी के साथ मोटर वाहन के पंजीकरण
10. पंजीकरण का डुप्लिकेट प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन
11. पंजीकरण के प्रमाण पत्र के लिए एनओसी देने के लिए आवेदन
12. मोटर वाहन के मालिकाना हक के हस्तांतरण के लिए आवेदन
13. पंजीकरण प्रमाण पत्र में पता बदलने की सूचना
14. मान्यता प्राप्त ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र से चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण के लिए आवेदन
15. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के पंजीकरण के लिए आवेदन
16. राजनयिक अधिकारी के मोटर वाहन के नए पंजीकरण चिह्न के असाइनमेंट के लिए आवेदन
17. किराया-खरीद समझौते या किराया-खरीद समापन समझौता
18. रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के NOC के लिए किया जाने वाला आवेदन


देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 

देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here