अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात, बोले-चुनाव में न दें दखल…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रूस के विदेश मंत्री सर्जी लेवरोव से मुलाकात की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेताते हुए कहा कि वह अमेरिका के चुनाव में दखल ना दें।

0
903
Donald Trump

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रूस के विदेश मंत्री सर्जी लेवरोव से मुलाकात की। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को चेताते हुए कहा कि वह अमेरिका के चुनाव में दखल ना दें।

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त महाभियोग की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, इसी के साथ उनके सामने अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की चुनौती भी है।

उल्लेखनीय है कि साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव को लेकर लगातार आरोप लगते आए हैं कि रूस ने उन चुनावों में काफी दखल दिया था।

डेमोक्रेट्स पार्टियां आरोप लगाती रही हैं कि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनावी जीत के लिए रूस की मदद ली थी। बता दें कि यूक्रेन विवाद और महाभियोग की प्रक्रिया के बीच जब डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रूसी विदेश मंत्री से मुलाकात की तो उन्होंने एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया का मुद्दा उठाया।

वाइट हाउस से जारी बयान मे कहा गया, अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी विदेश मंत्री को चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा, रूस को अमेरिका के चुनाव में दखल नहीं देना चाहिए, अगर ऐसा होता है तो ये दोनों देशों के संबंध के लिए ठीक नहीं होंगे। डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त अपने देश में महाभियोग की प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं।

राष्ट्रपति ट्रंप को सीनेट के सामने सुनवाई में शामिल भी होना है। विपक्ष का आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर दबाव बनाया है कि वो डेमोक्रेट्स के प्रत्याशी जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ जांच को तेज करें। वहीं ट्रंप की ओर से इन आरोपों को नकारा दिया गया है।य़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here