Graduation करने पर भी नौकरी नहीं मिली, तो कॉलेज के बाहर बेचने लगी चाय, दुकान के बोर्ड पर लिखा- ‘पीना ही पड़ेगा’

0
321

पटना: आज के समय में सभी छात्र और छात्राएं नौकरी न मिलने और बेरोजगारी  को लेकर कितने परेशान है यह हम सब जानते हैं। कॉलेज से डिग्री मिलने के बाद नौकरी की तालाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है। कुछ छात्र तो इतने निराश हो जाते हैं कि वो कुछ गलत कदम उठा लेते हैं।

ऐसे में बिहार की एक लड़की प्रियंका गुप्ता ने नौकरी ना मिलने पर निराश ना होकर कुछ नया कर दिखाया। अपने साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित कर रही है।आपको बता दें कि प्रियंका ने पटना में महिला कॉलेज (Women’s College) के सामने ही अपनी चाय की दुकान (Tea Stall) खोल ली है। इतना ही नहीं, लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने अपनी दुकान के बैनर पर शानदार लाइन भी लिखी है। उन्होंने लिखवाया है, लोग क्या सोचेंगे अगर ये भी हम सोचेंगे तो लोग क्या सोचेंगे।

साथ ही एक टैग लाइन भी लिखी है- पीना ही पड़ेगा। प्रियंका गुप्ता ने अर्थशास्त्र (economics) से स्नातक किया है। इसके बावजूद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने कुछ अलग करने का सोचा। प्रियंका ने पटना में महिला कॉलेज के सामने अपनी चाय की दुकान खोली और अपना जीवन बाकी युवाओं को प्रेरित करते हुए गुजार रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here