Delhi Pollution: खतरनाक स्‍तर पर पहुंचा दिल्ली-NCR का वायु प्रदूषण, बारिश से हो सकता है सुधार

0
457

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही प्रदूषण की सफेद चादर ने राजधानी को घेरना शुरू कर दिया है। एयर क्वालिटी लगातार बिगड़ती जा रही है और अब प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। इसका नमूना शनिवार को देखने को भी मिला। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शनिवार को 173 के मुकाबले 266 दर्ज किया गया।

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, इंडिया गेट के पास कर्तव्य पथ पर वायु गुणवत्ता 266 और IGI टर्मिनल T3 पर 276 दर्ज की गई। इस बीच, नोएडा में AQI 290 (खराब) और गुरुग्राम में 152 दर्ज किया गया।

नई दिल्ली में आनंद विहार की वायु गुणवत्ता सबसे खराब रही. यहां 345 AQI के साथ एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब श्रेणी’ में पहुंच गई. आईटीओ में 309 AQI और न्यू मोती बाग 360 AQI दर्ज किया गया. द्वारकर सेक्टर-8 में 313 AQI दर्ज किया गया।

दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई का लेवल 248 तक पहुंचने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) शनिवार को एक्शन में नजर आया और इसकी उप-समिति ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के चरण II को लागू करने का फैसला किया। मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। बारिश आती है तो हवा में सुधार देखने को मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here