New Delhi: दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly Tunnel) से लेकर लाल किले तक जाने वाली एक सुरंग सामने आई है। बताया जा रहा है कि अंग्रेजों की हुकूमत के वक्त स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ये सुरंग इस्तेमाल की जाती थी। इस बीच विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने कहा कि ‘जब मैं 1993 में विधायक बना तो यहां मौजूद एक सुरंग के बारे में पता चला, तो बहुत पुरानी थी। इतिहास में इस सुरंग का जिक्र है, लेकिन किसी को पता नहीं था।
क्यों है ये सुरंग इतनी खास
अहम बात ये है कि दिल्ली विधानसभा (Delhi Legislative Assembly Tunnel) के अंदर बनी सुरंग अब आम लोगों के लिए खोलने की तैयारी चल रही है। बता दें 75वें वर्षगांठ में अगली 26 जनवरी या 15 अगस्त से पहले इसे खोल दिया जाएगा। शनिवार और रविवार को विधानसभा में लोगों को जाने की मंजूरी मिल जाएगी। गोयल ने बताया कि 1912 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली के लिए इस्तेमाल किया गया था। जिसे 1926 में एक कोर्ट में बदल दिया गया और अंग्रेजों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों के लाने और ले जाने के लिए यूज किया गया।
Also Read: केंद्र सरकार ने लॉन्च किया ‘Y Break App’ अगर रहना है फिट तो करें इसे इस्तेमाल…जाने कैसे करेगा काम