देश में कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंचा

कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 20,37,871 हो गई है। जिस वजह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 74 प्रतिशत को पार कर गया है।

0
916
Coronavirus Update
Coronavirus Update: देश में पहली बार 3 लाख से ज्यादा मौत, एक्टिव केस 16.55 फीसदी

New Delhi: देश में हर रोज कोरोना के मामले (Covid19 Cases) बढ़ते ही जा रहे है। हालात लगातार बद से बदतर हो रहे है। पिछले 24 घंटे में देश में 64 हजार 531 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 1,092 मरीजों की मौत हो गई है। यह तीसरी बार है जब रोजाना मौत की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। इससे पहले 13 अगस्त को सबसे ज्यादा 1008 लोगों की जान गई थी।

खुशखबर ये है कि कोरोना वायरस (Covid19 Cases) के संक्रमण के बाद ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 20 लाख 37 हजार 871 हो गई है। जिस वजह से देश में कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 74 प्रतिशत को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान भी देश में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 60 हजार 091 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर अभी भी कम नहीं है।

देश में 27 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, कुल 51,979 लोगों की मौत

देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 27 लाख 67 हजार 274 हो चुका हैं। इनमें 6 लाख 76 हजार 514 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार पहुंचे थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 17 अगस्त तक देश में 3 करोड़ 09 लाख 41 हजार 264 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 8 लाख 99 हजार 864 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई।

इन तीन वैक्सीन पर भारत कर रहा है काम, जानें कब तक आ पाएंगी?

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो आंकड़ा बढ़कर 2.23 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 7.84 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here