Covid-19: PM मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक, नई रणनीति पर होगा मंथन

देश में कोरोना Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

0
660
Covid-19
देश में कोरोना Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

New Delhi: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना (Covid-19) वायरस के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से सभी मुख्यमंत्रियों (PM Modi ) के साथ बैठक करेंगे। पीएम की ये बैठक 17 मार्च को सुबह 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में टीकाकरण को लेकर भी चर्चा की जायेगी। साथ ही पीएम (PM Modi) इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना से अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक भी लेंगे।

देश में एक बार फिर बड़ा कोरोना का खतरा, सामने आए 26 हजार से ज्यादा नये मामले

बीते कुछ दिनों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात में कोरोना (Covid-19) के मामलों में तेजी देखी गई है। महाराष्ट्र में आज ही 15,051 लोग कोरना वायरस सें संक्रमित हुए हैं। वहीं 48 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।  बता दे कि इससे पहले रविवार को 16,620 लोग संक्रमित हुए थे।

देश के कुल आंकड़ों को देखें तो अब तक ,13,85,339 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। वहीं कोरोना (Corona Virus) के चलते 131 नई मौतें भी हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,856 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 24,492 लोग संक्रमित हुए हैं। 

BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, बंगाल में इन चेहरों को मिली जगह

पंजाब में बोर्ड परीक्षाएं टलीं-

पंजाब में कोरोना (Corona Alert) के बढ़ते मामलों के देखते हुए राज्य सरकार ने फिर से स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं टालने का फैसला लिया है। शिक्षा विभाग के मुताबिक राज्य में 22 मार्च से शुरु होने वाली 12वीं की परीक्षा अब 20 अप्रैल से 24 मई तक होगी। तो वहीं 9 अप्रैल से शुरू होनी वाली 10वीं की परीक्षाएं अब 4 मई से 24 मई तक होगी।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here