लोगों को डरा रहा लॉकडाउन का डर ? जानिए पीएम मोदी ने क्या कहा

देश में कोरोना की रफ्तार तेज Coronavirus Updates हो गई है। जिसकी वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

0
490
Coronavirus Updates
देश में कोरोना की रफ्तार तेज Coronavirus Updates हो गई है। जिसकी वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

New Delhi: देश में कोरोना (Coronavirus Updates) की रफ्तार तेज हो गई है। जिसकी वजह से कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक की। इस बैठक में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, कर्नाटक के सीएम बीएस येडियुरप्पा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल (Coronavirus Updates) हुए। 

PM मोदी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, देशवासियों से की अपील

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि हमें वैक्सीन का मैनेजमेंट करना होगा। पीएम मोदी ने कहा,’ क्या हम 11 से 14 अप्रैल अपने प्रदेशों में टीका उत्सव मना सकते हैं। मैंने भारत सरकार को भी बोला है कि जितनी मात्रा में वैक्सीन पंहुचा सकते हैं, पहुचाएं, देश में 11 अप्रैल को ज्योतिबा फुले जी की और 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती है। हम इन दोनों की जयंती को ‘टीका उत्सव’ के रूप में मना सकते हैं।’

पीएम (PM Modi) ने कहा कि इससे पहले हमारे पास वैक्सीन नहीं थी, इसलिए लॉकडाउन लगाने को मजबूर होना पड़ा। अब हमारा जोर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने पर होना चाहिए। जहां रात्रि कर्फ्यू लगाए गए हैं, वहां कोरोना कर्फ्यू शब्द का इस्तेमाल करें।’ 

वैक्सीन की पहली डोज के बाद हो जाए कोरोना तो कब लें दूसरी खुराक?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी लॉकडाउन (Lockdown in India) की जरूरत नहीं है। कुछ लोग ये बौद्धिक चर्चा करते हैं कि क्या कोरोना रात को ही आता है? हकीकत में दुनिया ने भी रात्रि कर्फ्यू के प्रयोग को स्वीकार किया है। कर्फ्यू का समय होता है तो हर व्यक्ति को याद रहता है कि वह कोरोना काल में जी रहा है। रात में 9 से 10 बजे कोरोना कर्फ्यू लगाएं और सुबह 5 से 6 बजे हटा दें ताकि बाकी व्यवस्थाओं पर ज्यादा प्रभाव ना हो।’’ 

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here