New Delhi: कोरोना वायरस (Corona Virus Update) का संक्रमण अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रहा है। देश में कोरोना के रोजाना आ रहे मामलों में कमी आ रही है वहीं इस वायरस से ठीक होने वालोc की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 27 हजार 071 नए केस सामने आए है जिसके बाद कुल कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 98 लाख 84 हजार 100 हो गई है।
With 27,071 new #COVID19 infections, India’s total cases rise to 98,84,100
With 336 new deaths, toll mounts to 1,43,355. Total active cases at 3,52,586
Total discharged cases at 93,88,159 with 30,695 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/mBtYS9DXYv
— ANI (@ANI) December 14, 2020
एक्टिव केस की बात करें तो देश में फिलहाल 3 लाख 52 हजार 586 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान 30 हजार 695 लोग इस वायरस (Corona Virus Update) से ठीक हो गए है, जिसके बाद कुल 93 लाख 88 हाजर 159 मरीज इस वायरस से अब तक ठीक हो चुके है। हालांकि देश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी उतना कम नहीं हुआ है।
केंद्र को मात्र इतने रुपये में वैक्सीन बेचेगी सीरम इंस्टीट्यूट!
देश में अबतक कोरोना (Covid 19 Cases) की वजह से कुल 1 लाख 43 हजार 355 लोगों की जान जा चुकी है। जिनमें से 336 लोगों ने पिछले 24 घंटे के दौरान अपना जान गवाई। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल 15 करोड़ 45 लाख 66 हजार 990 सैंपल टेस्ट किए गए है, जिनमें से 8 लाख 55 हजार 157 टेस्ट कल यानी रविवार को हुए है।
A total of 15,45,66,990 samples tested for #COVID19 up to 13th December. Of these, 8,55,157 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/M4xJbKl1ZI
— ANI (@ANI) December 14, 2020
फाइजर के बाद इस कंपनी ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
इधर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां रविवार को बीते 24 घंटे में 1 हजार 984 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल आंकड़ा 6 लाख 07 हजार 454 पहुंच गया है। वहीं इस दौरान यहां 33 और लोगों की मौत के बाद कुल मरने वाले मरीजों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.