पिछले 24 घंटे में सामने आये 1 लाख के करीब नए कोरोना मामलें

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना का सारा रिकॉर्ड टूट गया है. देशभर में 24 घंटे में करीब 1 लाख नये केस दर्ज किए गए हैं.

0
688
Coronavirus Update
देश मे 90 लाख के पार पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, एक्टिव मामलों में आई कमी

Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले 24 घंटे में तकरीबन 1 लाख नये केस (Corona Cases in India) आ गये हैं. ये आंकड़ें (Corona Virus Update) अब तक 24 घंटे में आये सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1000 से अधिक मरीजों की मौत भी हुईं है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार भारत में डेथ रेट 1.69 प्रतिशत है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid19) का सारा रिकॉर्ड टूट गया है. देशभर में 24 घंटे में करीब 1 लाख नये केस दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी गई है कि भारत में पिछले 24 घंटे में 97400 केस मिले हैं. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 17 राज्यों में डेथ रेट 1% से भी कम है.

Covaxin Update: भारत की कोरोना वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर

दुसरी ओर संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस भेदभाव और अन्य मानव अधिकारों के उल्लंघन को बढ़ाया है, जो आने वाले वक्त में संघर्ष को बढ़ावा दे सकते हैं. अधिकारियों ने ये भी बताया कि कोरोना से आने वाले समय में लोग भूखमरी और गरीबी से अधिक प्रभावित होंगे. बुधवार को झारखंड में 24 घंटे में 1325 कोरोना संक्रमण के नये मामले (Corona Virus Update) सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 56,621 पहुंच गयी है. वही एक दिन में राज्य में 1229 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए है. जिसके बाद राज्य में अब तक 40,591 लोगों ने कोरोना को मात दी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 8 संक्रमितों की मौत कोरोना से हुई है. और राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 511 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय राज्य में कुल 15,519 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

इस कारण रुका सबसे आगे चल रही कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

वहीं बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट बढ़ कर अब 89.22% हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 22 हजार 121 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से 1498 नये पॉजिटिव पाये गये. बिहार में अब तक 44 लाख 50 हजार 714 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें एक लाख 52 हजार 192 पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से एक लाख 35 हजार 791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here