देश में एक्टिव मामलों में आई कमी, दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे ते दौरान देश में 44,281 नए मामले सामने आए है जबकि 512 लोगों की मौत हो गई।

0
757
Corona Virus Update
देश में एक्टिव मामलों में आई कमी, दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड

New Delhi: देश में पिछले 8 महीनों के बाद कोरोना (Corona Virus Update) का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन अभी भी हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे ते दौरान देश में 44 हजार 281 नए मामले सामने आए हैस जबकि 512 लोगों की इस वायरस से मौत हो गई है। इसी के साथ देश में कुल कोरोना का आंकड़ा 86 लाख 36 हजार 012 पहुंच गया है।

देश में कुल मौतों का आकड़ा बढ़कर 1 लाख 27 हजार 571 हो गया है। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Update) की मृत्यु दर 1.47 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में 6 हजार 557 की कमी आई है। जिसके बाद देश में कुल 4 लाख 94 हजार 657 एक्टिव मामले ही रह गए है। वहीं राहत की बात ये है कि देश में अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है। देश में अब तक 80 लाख 13 हजार 783 लोग ठाक हो चुके है और रिकवरी की रेट 92.79 प्रतिशत पहुंच गया है।

देशभर में लगातार कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग (Corona Virus Testing) हो रही है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए नवंबर तक 12 करोड़ 07 लाख 69 हजार 151 कोरोना टेस्ट हुए हैं। जिनमें से 11 लाख 53 हजार 284 कल यानी मंगलवार को किए गए है।

राजधानी की बात करें तो इस समय कोरोना वायरस (Corona Virus In Delhi) का सबसे ज्यादा कहर दिल्ली में बरस रहा है। पूरे देश में पिछेल एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड के मामले दिल्ली से ही सामने आए हैं। राजधानी में मंगलवार को 7 हजार 830 कोरोना के मामले आए वहीं 83 मरीजों की मौत हो गई। राहत की बात ये है कि 6 हजार 157 लोग इससे ठीक भी हुए है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार त्योहारों के मौसम में संक्रमण की दर 13.26 प्रतिशत है।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here