Corona Virus Update: भारत में 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना मरीजों (Covid-19) का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया में तीसरा सबसे अधिक कोरोनो प्रभावित देश बन गया है। भारत में कोरोना मामलों की संख्या सात लाख के पार पहुंच गई है।

0
1135
Covid19 Update
देश में लगातार कम हो रहे हैं कोरोना के एक्टिव मामले, 24 घंटे में 54044 नए केस

New Delhi: कोरोना (Corona Virus Update)  महामारी ने देश को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या (Corona Virus Update) 7,19,665 हो गई। अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 20,160 है। फिलहाल कोरोना वायरस के 2,59,557 केस ऐक्टिव हैं। वहीं 4,39,948 मरीज ठीक हो चुके हैं।

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार, जान गंवाने वालों को डॉक्टरों ने दी श्रद्धांजलि

देश में पिछले 24 घंटे में 22,252 नए COVID-19 के मामले सामने आए है और 467 लोगों की मौत हुई है। कोरोना सैंपल टेस्ट की बात करे तो अभी तक 1,02,11,092 सैंपल टेस्ट किया जा चुका है, जिसमें 6 जुलाई को कुल 2,41,430 सैंपल टेस्ट किए गए। कोरोना मरीजों (Covid-19) का ग्राफ तेजी से बढ़ने के साथ भारत दुनिया में तीसरा सबसे अधिक कोरोनो प्रभावित देश बन गया है।

वैज्ञानिकों ने किया दावा, हवा से भी फैल सकता है कोरोना

देश के दक्षिणी राज्यों का बात करे तो कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और तमिलनाडु के बाद यहां के तीन राज्य तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी कोविड-19 संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तमिलनाडु पहले से ही संक्रमण के 1,14,978 मामलों के साथ देश भर में दूसरे स्थान पर है लेकिन पिछले एक सप्ताह से तेलंगाना, कनार्टक और आंध्र प्रदेश में भी संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। तेलंगाना में संक्रमितों की संख्या 25,733, कनार्टक में 25,317 तथा आंध्र प्रदेश में 20019 हो गयी है।

स्वस्थ रहने के लिए हर रोज अपनाएं ये 10 नियम

वहीं, अमेरिका में कोरोना संक्रमितों के करीब 29 लाख से अधिक मामले हैं और वह दुनिया का सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। ब्राजील में 64 हजार 867 लोगों ने जान गंवाई है और अमेरिका में एक लाख 29 हजार 947 लोग अब तक कोरोना के शिकार हुए हैं।

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here