New Delhi: कोरोना वायरस (Corona Virus Update) के कहर के बीच आज देशभर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 26 हजार 567 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जुलाई महीने के बाद से ये सबसे कम आए रोजाना के केस है। इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 97 लाख 03 हजार 770 हो गई है।
With 26,567 new #COVID19 infections, India’s total cases rise to 97,03,770.
With 385 new deaths, toll mounts to 1,40,958. Total active cases at 3,83,866.
Total discharged cases at 91,78,946 with 39,045 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/rLG7XMFUMI
— ANI (@ANI) December 8, 2020
इसके अलावा पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी 12 हजार 863 की कमी आई है और अब देश में 3 लाख 83 हजार 866 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। वहीं 385 लोगों की मौत के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार 958 हो गई है। वहीं राहत का बात ये है कि देश में अबतक वायरस (Corona Virus Update) से 91 लाख 78 हजार 946 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। जिनमें से 39 हजार 045 लोग पिछले 24 घंटे के दौरन ठीक हुए है।
फाइजर के बाद इस कंपनी ने मांगी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार देश में अब तक कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 14.88 करोड़ को पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में 10 लाख 26 हजार 399 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक 14 करोड़ 88 लाख 14 हजार 055 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इस कंपनी ने भारत में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी इजाजत
बता दें कि फिलहाल देश में अभी 3 लाख 83 हजार 866 लोगों का कोरोना वायरस (Covid 19 Update) का इलाज चल रहा है। दुनिया की बात करें तो कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6.79 करोड़ के पार पहुंच गया है। वहीं इस वायरस की वजह से 15.50 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.