देश में कोरोना के 92,605 नए मामले, कुल आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 92,605 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 54,00,620 पहुंच गई।

0
977
Corona Virus Patient
देश में कोरोना के 92,605 नए मामले, कुल आंकड़ा 54 लाख के पार पहुंचा

New Delhi: देश में कोरोना का आतंक जारी है। कोरोना वायरस (Corona Virus Patient) के संक्रमितों का आंकड़ा अब 54 लाख के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 92 हजार 605 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 54,00,620 पहुंच गई। कोरोना वायरस के मामले जिस संख्या में आ रहे हैं वह कम नहीं है, दुनियाभर में किसी भी देश में रोजोना सामने आने वाले नए कोरोना मामलों में भारत सबसे आगे है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1 हजार 133 मौत हुई है। जिसके साथ ही इस वायरस (Corona Virus Patient) से मरने वालों की संख्या अब 86 हजार 752 हो गई है। अब तक कोरोना से 43 लाख 03 हजार 044 लोग ठीक भी हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में 10 लाख 10 हजार 824 मरीजों का इलाज चल रहा है।

लोकसभा से पास हुए किसानों से जुड़े तीनों बिल आज राज्यसभा में होंगे पेश

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ICMR के मुताबिक, 19 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 36 लाख 61 हजार 060 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12 लाख 06 हजार 806 सैंपल की टेस्टिंग कल यानी शनिवार को की गई। ये एक दिन में आए कोरोना टेस्टिंग की सबसे ज्यादा संख्या है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 79.67 प्रतिशत हो गया है। देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 11 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में अब तक 32 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज जान गवां चुके हैं। राज्य में अब तक 57 लाख 86 हजार 147 कोविड-19 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here