Corona Virus: देश में एक दिन में रिकॉर्ड 97,894 मामले दर्ज, कुल संख्या 50 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97 हजार 894 नए मामले दर्ज किए गए हैं, एक दिन में आए ये सबसे अधिक केस है।

0
830
Corona Virus Update
Corona Virus Update: टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1.15 लाख नए केस

New Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Pandemic) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, रोजाना रिकॉर्ड नए केस देखने को मिल रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97 हजार 894 नए मामले दर्ज किए गए हैं, एक दिन में आए ये सबसे अधिक केस है। इसी के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 51 लाख 18 हजार 254 पहुंच गई है।

देश में जिस रफ्तार से कोरोना के (Corona Virus Pandemic) मरीज ठीक हो रहे हैं उससे ज्यादा रफ्तार से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं जिस वजह से एक्टिव मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों में 14 हजार 043 की बढ़ोतरी हुई है और देश में कुल कोरोना एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 09 हजार 976 हो गई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ देश में वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1 हजार 132 लोगों की इस वायरस के कारण मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कुल मौतों का आकड़ा बढ़कर 83 हजार 198 पहुंच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 16 सितंबर 2020 तक 6 करोड़ 05 लाख 65 हजार 728 टेस्ट किए गए। इनमें से 11 लाख 36 हजार 613 टेस्ट बुधवार को हुए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया

राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस है। पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा केस सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11 लाख 21 हजार 221 हो गया। इधर दिल्ली की बात करें तो 24 घंटे में 4 हजार 473 मामले दर्ज किए गए। यहां एक दिन में ये अब तक के सबसे ज्यादा केस है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 30 हजार 269 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here