Corona Virus: देश में कुल केस 80,88,851, रिकवरी रेट 91 प्रतिशत के पार पहुंचा

देश में कोरोना वायरस का आंकड़ा 80 लाख पार कर चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 48 हजार 648 नए केस सामने आए है।

0
872
New Corona Guidelines
केंद्र ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए पूरे देश में Lockdown को लेकर क्या कहा?

New Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Update) का आंकड़ा 80 लाख पार कर चुका है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 48 हजार 648 नए केस सामने आए है। जिसके बाद देश में कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा बढ़कर 80 लाख 88 हजार 851 तक पहुंच गया है। वहीं इस वायरस से 563 लोगों की जान गई है। अबतक यह वायरस देशभर में कुल 1 लाख 21 हजार 090 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

हालांकी देश में कोराना से ठीक होने वालें लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 57 हजार 386 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 73 लाख 73 हजार 375 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 91.15 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

जल्द आ सकता है Covid-19 का टीका, भुवनेश्वर से होगा शुरु

कोरोना वायरस (Corona Virus in India) के एक्टिव मामलों की बात करें तो इनमें लगातार कमी आ रही है, देश के कुल कोरोना मामलों में सिर्फ 5 लाख 94 हजार 386 ही एक्टिव केस बचे हैं। जिनमें से 9 हजार 301 केस पिछले 24 घंटों के दौरान घटे हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 4.17 फीसदी है। और डेथ रेट की बात करें तो 1.49 प्रतिशत है।

क्रेंद सरकार ने अनलॉक-5 की तारीख बढ़ाई, जानिए कब तक मिलेगी राहत

देशभर में लगातार कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग (Corona Virus Testing) हो रही है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 29 अक्टूबर तक 10 करोड़ 77 लाख 28 हजार 088 कोरोना टेस्ट हुए हैं। जिनमें से 11 लाख 64 हजार 648 कल यानी गुरुवार को किए गए है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें और Twitter पर फॉलो करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here