नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, देश में 24 घंटे में 43 हजार 654 नए मामले

0
391
Corona Virus
मंगलवार को कोरोना के 43 हजार 654 नए मामले सामने आए हैं।

Corona Virus: मंगलवार को कोरोना के 43 हजार 654 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि सोमवार को कोरोना के कुल 30 हजार मामले सामने आये थे, लेकिन आज फिर एक ही दिन में कोरोना के 13 हजार नए मामले सामने आये हैं। हालांकि देश में कोरोना के मामले काफी कम हो गये हैं।

बता दें कि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आये हैं। जबकि 640 लोगों ने कोरोना की वजह से अपनी जान गवां दी है। तो वहीं 41,678 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना (Corona Virus) के मामलों में आए दिन उतार-चड़ाव देखने को मिल रहे हैं। कभी मामले कम हो जाते हैं, तो कभी मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। अगर कोरोना की रफतार कम नहीं हुई तो कोरोना की तीसरी लहर भी जल्द दस्तक दे सकती है।

केरल में 20 हजार से ज्यादा नए मामले

केरल में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में केरल में 20 हजार नए मामले सामने आये हैं। देशभर में दर्ज 43 हजार नए मामलों में आधे से ज्यादा मामले केरल राज्य से हैं।

देश में कोरोना से मरीजों की रिकवरी रेट 97.39 फीसदी

बता दें कि, देश में कोरोना की रिकवरी रेट 97.39 फीसदी है।  देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,99,436 हैं, जबकि 3,06,63,147 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,22,022 है। लेकिन बीते 24 घंटे में बढ़े 43 हजार 654 कोरोना के नए मामलों ने चिंता बड़ा दी है।

तेजी से चलाया जा रहा टीकारण अभियान

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान को तेजी से चलाया जा रहा है। जहां देश में एक ओर कोरोना के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं वहीं अच्छी बात यह है कि, देश में 44,61,56,659 लोगों को वेक्सीन लग चुकी है। देश में कोरोना टीकाकरण लगातार जारी है।

Read Also: असम-मिजोरम की पुलिस के बीच क्यों हुआ विवाद, देखें मौत के बाद जवानों का जश्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here