Corona Vaccination: देश में सिर्फ 5.5 दिनों के लिए वैक्सीन स्टॉक, कई राज्यों में किल्लत

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों में सिर्फ 5.5 दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है।

0
449
Corona Vaccination
आज से दफ्तरों में भी लगेगी वैक्सीन, जानें कीमत

New Delhi: देशभर में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का काम तेजी से बढ़ा दिया गया है। जिसके चलते देश के कई राज्यों में वैक्सीन का स्टॉक कम हो रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक राज्यों में सिर्फ 5.5 दिनों का वैक्सीन स्टॉक बचा हुआ है। लेकिन, अच्छी बात ये है कि अगले हफ्ते राज्यों में कोरोना वैक्सीन की एक और खेप सभी राज्यों में पहुंचने वाली है।

कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंची 3 बुजुर्ग महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका!

बता दें कि भारत में इस वक्त 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के हवाले से दावा किया है कि आंध्र प्रदेश और बिहार में मौजूदा वैक्सीन स्टॉक (Corona Vaccine Stock) दो दिन से भी कम का बचा है। वहीं, ओडिशा पास बड़ी मुश्किल से 4 दिनों का स्टॉक है। कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्टआ में देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए यहां रोजाना तेजी से कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है। फिलहाल राज्य के पास केवल 4 दिन के लिए भी पर्याप्त स्टॉक नहीं है।

मुंबई के इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बेचने पर लगी रोक

अन्य राज्यों की बात करें तो उत्तर प्रदेश (2.5 दिन), उत्तराखंड (2.9 दिन), और मध्य प्रदेश (3.5 दिन) उन राज्यों में शामिल हैं जहां 4 दिन से भी कम का वैक्सीन स्टॉक (Corona Vaccination) बचा है। देशभर में अप्रैल के महीने में रोजाना वैक्सीनेशन की दर करीब 3.6 मिलियन डोज हर दिन की जा रही है।

देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi 


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here