New Delhi: कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद से ही लोगों को बस इसका ही इंतजार है कि आम जनता को टीका कब (Corona Vaccination) लगेगा। तो आपको बता दें कि आम नागरिकों को 1 मार्च से कोविड का टीका लगना शुरू हो जाएगा। शुरूआत में 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को टीका लगेगा साथ ही 45 साल से अधिक आयु वाले जिन्हें को-मॉर्बिडिटीज हैं, उन्हें भी टीका लगाया जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक, DGCA ने जारी किए ये दिशा-निर्देश
बता दें कि अभी तक केवल हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही वैक्सीन (Corona Vaccination) दी गई है। केंद्र सरकार ने अगले चरण के वैक्सीनेशन के लिए सरकारी अस्पतालों के आलावा निजी क्षेत्र भी शामिल करने का फैसला किया है। यानि कि अब निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण होगा। इसे लेकर आपने मन में जो भी सवाल उठ रहे है, इनके जवाब हम आपको यहां बताएंगे…
1. जिन लोगों के मन में सवाल है कि कौन-कौन सी बीमारियों वाले लोगों को टीका लगेगा तो बता दें कि सरकार ने अभी तक इसे लेकर लिस्ट जारी नहीं की है।
2. बीमारी के वेरिफिकेशन के लिए को-मॉर्बिडिटीज वाले लोगों को टीकाकरण केंद्र पर एक सर्टिफिकेट दिखाना होगा। जो कि किसी रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर की तरफ से अटेस्ट होना चाहिए।
3. सरकार ने 12 तरह के पहचान पत्रों की लिस्ट जारी की है। जिसके बिना टीका नहीं लगाया जाएगा। इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, पेंशन डॉक्युमेंट, बैंक/पोस्ट ऑफिस पासबुक मनरेगा जॉब कार्ड, MP/MLA/MLC का आईडी कार्ड आदि शामिल है।
किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने का किया ऐलान, जानें ऐसा क्यों कहा…
4. सरकारी अस्पतालों में करीब 10 हजार टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन मुफ्त में दी जाएगी।
5. निजी अस्पताल में वैक्सीन की लागत 150 रुपये प्रति व्यक्ति लगाई जाएगी। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर बनने के लिए 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से भी चार्ज होगा। ऐसे में 250 रुपये (Corona Vaccine Price) प्रति डोज होगा।
6. वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको Co-WIN ऐप का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। सीनियर सिटिजंस की बात करें तो उनके लिए फोन भी एक विक्लप है, इसके लिए नंबर 1507 डायल करना होगा।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.