देश में 23 लाख के पार कोरोना केस, कुल मरने वालों की संख्या 46,091

0
737
Covid 19 Cases in Delhi
दिल्ली में कोरोना का कहर, टूटा मौतों का रिकॉर्ड

New Delhi: कोरोना वायरस का (Corona Update) आंकड़ा देश में 23 लाख पार कर गया है। देश में बीते 24 घंटे में 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं जबकि 834 मरीजों की मौत हो गई है। देश में लगातार कुछ दिनों से 60 हजार से ज्यादा मामलें (Corona Update) सामने आ रहे है। कोरोना के अब तक कुल पॉजिटिव मामले 23 लाख 29 हजार 639 आ चुके हैं।

अभी एक्टिव केस (Corona Update)  की बात करें तो देश में संख्या 6 लाख 43 हजार 948 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है। और 16 लाख 39 हजार 600 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इस संक्रमण से अभी तक 46 हजार 91 लोगों की मौत हो गई है।

वहीं मंगलवार को रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन (coronavirus vaccine) बना लेने का ऐला किया। खुद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि उनके देश ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को वैक्सीन का टीका दिया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं।

रूस में कोरोना की पहली वैक्सीन बनकर तैयार, राष्ट्रपति पुतिन ने किया दावा

महाराष्ट्र में 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। वहीं तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना का आंकड़ा 1 लाख पार कर चुका है। इधर राजधानी दिल्ली की बात करें तो कोविड-19 के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले सात दिनों में, रोजाना 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए। जबकि सोमवार को 707 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here