कोरोना का अब भी सता रहा डर, क्या टल सकती है तीसरी लहर ?

कोरोना प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन करते हैं तो कोरोना महामारी की तीसरी लहर को टाला जा सकता है- डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

0
741
Randeep Guleria
कोरोना प्रोटोकॉल का सही ढंग से पालन करते हैं तो कोरोना महामारी की तीसरी लहर को टाला जा सकता है- डॉक्टर रणदीप गुलेरिया

New Delhi एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) ने इस स्थिति पर अपनी राय बताते हुए कहा है कि सभी  कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Third Wave) का सही ढंग से पालन करते हैं तो कोरोना  महामारी की तीसरी लहर को टाला जा सकता है।

कब से शूरू होगी तीसरी लहर

डॉक्टर गुलेरिया (Randeep Guleria) ने कहा  हम ये अनुमान नहीं लगा सकते कि वायरस कब और कैसे असर  करेगा  लेकिन सीरो सर्वे के अनुसार जनसंख्या में पर्याप्त मात्रा है। इसलिए ये कहना अभी मुश्किल है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी, डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जब तक देश की आबादी के एक बड़े हिस्से का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक लोगों को भीड़-भाड़ और गैर-जरूरी यात्रा से बचना चाहिए जिससे कि हम संक्रमित होने से बचे सके और इस लहर को आने से रोक सकें।

बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन

दिल्ली एम्स डायरेक्टर ने कहा कि जहां पर कोरोना केस (Corona Third Wave) बहुत कम हो गए है, वहां पर स्कूल खोल सकते है। सरकार को ग्रेडेड मैनर में स्कूल खोलने चाहिए, साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन सितंबर तक उपलब्ध हो सकती है। जिससे कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए बच्चों को बड़ा हथियार मिल जाएगा। 

Also Read: कोरोना की तीसरी लहर का डर, स्कूल खोलने के लिए रणदीप गुलेरिया ने दिया ये सुझाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here