पूर्व राष्ट्रपति कोविंद पर महबूबा मुफ्ती के बिगड़े बोल, बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

0
243
BJP Response To Mehbooba Mufti
BJP Response To Mehbooba Mufti

BJP Response To Mehbooba Mufti: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल समाप्त हो चुका है और देश को द्रौपदी मुर्मू के रुप में नया राष्ट्रपति मिल गया है। ऐसे में जहां भारत के पूर्व राष्ट्रपति कोविंद को शाही विदाई दी गई वहीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उनको लेकर बयान दिया। महबूबा मुफ्ती के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है।

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

महबूबा मुफ्ती के इस बयान बीजेपी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मुफ्ती के बयान पर कहा, हमें ग़लत तरीक़े से दिए गए हर किसी के बयान को अहमियत नहीं देनी चाहिए।

 

मुफ्ती ने क्या कहा था?

PDP प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (BJP Response To Mehbooba Mufti) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर कहा था कि, “पूर्व राष्ट्रपति अपनी एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जहां भारतीय संविधान को कई बार कुचला गया है। चाहे वो संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने का मामला हो या नागरिकता संशोधन क़ानून या फिर दलितों और अल्पसंख्यकों को बेरोकटोक निशाना बनाना हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here