Bank Holiday: अप्रैल से बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार, 1 से 5 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक

0
336
Bank Holiday
अप्रैल से बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार, 1 से 5 अप्रैल तक बंद रहेंगे बैंक

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Bank Holiday: जैसा की देश में फाइनेंसियल वर्ष खत्म होने की आज आखिरी तारिख है। इसी के साथ नए साल 2022-23 की शुरुवात कुछ छुट्टियों से होगी। बता दें की अप्रैल के महीने से बैंकों में छुट्टियों के दिन शुरू वाले है क्यूंकि अब महीने में 15 दिन ही खुलेंगे बैंक। फ़िलहाल अगर आपको कुछ अपना ज़रूरी काम निपटाना है तो इंतजार न करें क्यूंकि 1 अप्रैल से 5 दिन तक बैंक बंद रखने के आदेश दिए गए है।

नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये निपटाएं काम
बता दें की अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्योहार हैं तो कई जयंतियां भी हैं जिनकी वजह से बैंकों की छुट्टियां हैं. हालांकि, इस दौरान नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिये ग्राहक अपने काम निपटा सकते हैं.

आपको बता दें की रिज़र्व बैंक ने छुट्टीयों की लिस्ट जारी की है। देश के कुछ राज्यों में 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको इन 5 दिनों में बैंक के कसी भी ब्रांच जाना होगा तो ये जान लें की राज्य में कब कहा बैंक बंद रहेंगे।

बैंकों की छुट्टियों की इस लिस्ट में आप अपने शहर और राज्य का नाम चेक कर सकते हैं-

अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 अप्रैल – बैंक क्लोजिंग (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)

2 अप्रैल – गुड़ी पड़वा/पहला नवरात्र/उगाडी त्योहार/तेलुगू नववर्ष/सजिबू नोंगमपांबा (चैरोबा) की छुट्टी की वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.

3 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल – सरहुल की वजह से झारखंड में बैंक बंद.

5 अप्रैल – बाबू जगजीवन राम जयंती की हैदराबाद (तेलंगाना) में छुट्टी

9 अप्रैल – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)

10 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

14 अप्रैल – डॉ. अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नववर्ष/बिजू/बिहू की छुट्टी के चलते मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़ कर अन्य राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.

15 अप्रैल – गुड फ्राइडे/बंगाली नववर्ष/हिमाचल दिवस/बिजू/बिहू की वजह से राजस्थान, जम्मू और कश्मीर को छोड़ बाकी जगहों पर बैंक बंद.

16 अप्रैल – बोहाग बिहू (असम में बैंक बंद)

17 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

21 अप्रैल – गड़िया पूजा (अगरतला में बैंक बंद)

23 अप्रैल – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)

24 अप्रैल – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

29 अप्रैल – शब-ई-कद्र/जुमात-उल-विदा (जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here