
West Bengal: गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज दूसरे दिन बंगाल में बिगुल बजाया। चुनाव से पहले ताबड़तोड़ रैलियां बीजेपी सरकार की तरफ से की जा रही है। खासकर बंगाल में जनता को लुभाने के लिए अमित शाह दो दिन से अपनी रैलिया कर रहे है। बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह बीरभूम पहुंचे, यहां उन्होंने हनुमान मंदिर स्टेडियम से बोलपुर सर्कल तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान भारी भीड़ देखने को मिली, साथ ही लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाएं। इस दौरान अमित शाह ने कहा, ‘ऐसा रोड शो मैंने आज तक नहीं देखा, यहां आए लोगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के प्रति विश्वास दिख रहा है।’
ड्रग्स मामले में आरोपी हुए बरी तो महिला पुलिस अफसर ने वापिस किया मेडल
Huge crowd at HM Shri @AmitShah‘s roadshow in Bolpur, West Bengal. Watch LIVE at https://t.co/B0a2Z0CrTb #BengalWithBJP pic.twitter.com/RVGzJ3siXn
— BJP LIVE (@BJPLive) December 20, 2020
जानें शाह ने किसके घर पर खाया खाना-
बंगाल दौरे के दूसरे दिन अमित शाह (Amit Shah) ने बाउल गायक के परिवार के साथ लंच किया। इस दौरान, बीजेपी नेता दिलीप घोष, कैलाश विजयवर्गीय मौजूद थे। शाह के साथ कई बीजेपी नेताओं ने गायक से संगीत भी सुना। वहीं, इससे पहले शाह बीरभूम के शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय गए, जहां उन्होंने रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
किसानों को समर्थन देने के लिए 60 साल के बुजुर्ग ने की मिसाल पेश
#WATCH | West Bengal: A ‘Baul’ singer performed for Union Home Minister and BJP leader Amit Shah in Bolpur, earlier today. pic.twitter.com/Xa8iz7unjN
— ANI (@ANI) December 20, 2020
बता दें बीजेपी सरकार इस बार बंगाल में 200 सीट जीतने का दावा कर रही है। खास बता ये है कि बाकी देशों की तरह बंगाल के गांव-गांव तक बीजेपी पहुंच चुकी है, आज गांव के लोग बंगाल में भी बीजेपी का स्वागत कर रहे है। कई बीजेपी नेताओं का कहना है कि ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को खत्म करने के लिए है। ‘बीजेपी जहां भी सत्ता में आई है, राज्य विकास की राह पर चला है। वहीं, बंगाल विकास की राह से दूर हट चुका है।”
राजनीति से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Political News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.