New Delhi: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus Update) का खतरा लगातार जारी है। इसी बीच आज यानी 4 दिसंबर को पीएम मोदी ने ऑल पार्टी मीटिंग (All Party Meeting) बुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मीटिंग में कहा कि ‘कोरोना की वैक्सीन के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। हम वैक्सीन पाने की दहलीज पर हैं।’
Speaking at the All Party Meeting. https://t.co/TZaJ5DJBXz
— Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2020
आपको बता दें, वैक्सीन कंपनियों से चर्चा के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली अहम बैठक रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में संकेत दिए कि कोरोना की वैक्सीन पहले बुजुर्गों, कोरोना वॉरियर्स को दी जाएगी। सर्वदलीय बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी 8 ऐसी वैक्सीन हैं, जो ट्रायल के चरण में बनी हुई है। ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर मिलेगी।
Corona Virus Update: एक्टिव केस में आई कमी, कुल मामले 95 लाख के पार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- वैज्ञानिकों की ओर से मंजूरी मिलते ही वैक्सीन (All Party Meeting) पर काम शुरू हो जाएगा। पीएम ने बताया भारत एक विशेष सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है जो हर किसी को वैक्सीन पहुंचाने पर ट्रैकिंग करेगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh), गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी बैठक में मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, क्या फिर लगेगा लॉक्डाउन!
आपको बता दें, इससे पहले कोविड-19 के इस दौर पर दो बार सर्वदलीय बैठक हो चुकी हैं। सरकार कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाती है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री द्वारा अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की दवा कंपनियों का दौरा किया गया था, जिसके बाद ये ऐलान किया गया था की वैक्सीन जल्द मिलेगी। बता दें, ब्रिटेन और रुस ने कोरोन वायरस की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है।
देश से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें National News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.