Air Pollution: दिवाली के दिन दिखा प्रदूषण का जहर, सांस लेने में होगी दिक्कत, पढ़ें पूरी खबर

0
168

Air Pollution:दिवाली के दिन भी प्रदूषण का कहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जारी है। बता दें सुबह के समय दिल्ली के कुछ इलाकों में धुंध छाई हुई थी। इंडिया गेट और लोधी रोड के पास से धुध भी देखी गई। वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज 276 (खराब श्रेणी में) है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ और नोएडा में ‘बेहद खराब’ की श्रेणी में बनी हुई।

फेफड़ो में हो सकती है दिक्कत

वहीं सुबह की सैर करने के लिए निकले लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। लोगों को सांस लेने में दिक्कत आई है। इसके साथ ही CPCB के मुताबिक वायु की गुणवत्ता लोगों के स्वास्थ्य के लिहाज से बिल्कुल ठीक नहीं है। इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों और बूढ़ो पर होता है। लोगों को इसकी वजह से फेफड़ो में दिक्कत होती है। इसके साथ ही लोगों मे सांस लेने में या उससे जुड़ी बीमारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार दिवाली के बाद प्रदूषण में काफी ज्यादा इजाफा हो जाएगा।

पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण

वहीं दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण पड़ोसी राज्य में किसानों के द्वारा जलाई जा रही पराली को बताया जा रहा है। पिछले 3 वर्षों से ज्यादा इस वर्ष ज्यादा पराली जलाई जा रही है। प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार  महत्वपूर्व कदम भी उठा रही है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए ग्रीन वॉर रूम की योजना बनाई है। इसके साथ ही दिल्ली के लिए कई सख्त कदम उठा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here