मानसून सत्र से पहले 5 सांसद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना संकट के कारण इस बार संसद सत्र काफी बदला क साथ चलाने का फैसला लिया गया। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

0
1109
Kisan Bill
भारी हंगामे के बीच राज्य सभा में कृषि बिल हुआ पारित

Delhi: कल यानी सोमवार से संसद (Parliament) का मानसून सत्र (Monsoon Session) शुरु हो रही है। सत्र (Monsoon Satra) से ठीक एक दिन पहले लोकसभा के पांच सांसद कोरोना से संक्रमित (Corona Virus) पाए गए हैं। बता दें कि सत्र की शुरुआत से पहले सभी सांसदों की कोरोना (Covid19) जांच की गई थी जिसमें पांच सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव (MP Corona Positive) आई है। और अभी कई सांसदों का परीक्षण किया जा रहा है। कोरोना संकट के कारण इस बार संसद सत्र काफी बदला क साथ चलाने का फैसला लिया गया। सत्र के दौरान सांसदों को कोरोना के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इस बार लोकसभा की कार्यवाही चार घंटे के लिए चलेगी। साथ ही शून्य काल की अवधि कम कर आधा घंटा कर दी गई है।

PM मोदी ने बिहार में पेट्रोलियम प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘हमने आगामी सत्र में बेरोजगारी, प्रवासी मजदूरों की स्थिति और देश में आर्थिक परिदृश्य के मुद्दों पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया है। हमने सरकार से आग्रह किया है कि संसद (Monsoon Session) में हमारी आवाज सुनी जानी चाहिए। हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दों के मद्देनजर, अध्यक्ष ने 15 सितंबर को व्यापार सलाहकार समिति की एक और बैठक बुलाई है।’

कंगना रनौत के घर को लेकर बीएमसी का नोटिस, लिखा ये..

वही उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, ‘संसद के मानसून सत्र से पहले, राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने अपना कोरोना परीक्षण करवाया। सभी सांसद सत्र शुरू होने से 72 घंटे पहले अपना परीक्षण करवा रहे हैं। संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए हर सदस्य की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरूरी है।’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा, ‘तीन दिन हो गए हैं। हम अभी भी अपनी कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। निजी केंद्रों से कोरोना जांच कराने वाले कुछ सहयोगियों को इसकी रिपोर्ट मिल गई है लेकिन हम इसके लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं। इसके लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here