इन 5 कारणों से होता है नासूर, जानिए इसके 8 सबसे बड़े लक्षण

नासूर एफथोउस अल्सर (aphthous ulcers) भी कहा जाता है, नासूर मुंह के छोटे घाव होते हैं, जो मुंह में कोमल ऊत्तकों या मसूड़ों के आधार पर विकसित हो जाते हैं।

0
1839
ULCERS
इन 5 कारणों से होता है नासूर, जानिए इसके 8 सबसे बड़े लक्षण

LifeStyle News: नासूर एफथोउस अल्सर (aphthous ulcers) भी कहा जाता है, नासूर मुंह के छोटे घाव होते हैं, जो मुंह में कोमल ऊत्तकों या मसूड़ों के आधार पर विकसित हो जाते हैं। नासूर उथले घाव होते हैं। मुंह के छालों के की तरह नासूर होंठ के उपर विकसित नहीं होते हैं और ये संक्रामक (aphthous ulcers) भी नहीं होते हैं। हालांकि, नासूर में दर्द हो सकता है और इससे आपको खाने और बोलने में परेशानी हो सकती है। ज्यादातर नासूर के घाव अपने आप एक या दो हफ्तों में ठीक हो जाते हैं। यदि आपके मुंह में असामान्य बड़े नासूर के घाव बन गए हैं या नासूर ठीक होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं तो इसके लिए डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

नासूर का क्या है बड़ा कारण?

मुंह में नासूर क्यों बनते हैं, इस संबंध में शोधकर्ताओं ने अभी तक कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं दिया है। हालांकि, मुंह में नासूर बनने में वायरल इंफेक्शन जैसे कुछ कारक शामिल हैं। नासूर का दोबारा होना को रिकरंट ओरल एफथोउस अल्सर (aphthous ulcers) के नाम से भी जाना जाता है या रिकरंट एफथोउस स्टोमाटाइटिस (aphthous stomatitis) भी अभी तक अस्पष्ट हैं। हालांकि, ऐसे फैमिली मेडिकल हिस्ट्री को मिलाकर ऐसे कई कारक हैं, जिनका एफथोउस अल्सर्स और एलर्जी से संबंध है। कई बार छालों का संबंध कुछ अन्य मेडिकल कंडिशन से होता है, जिसमें डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता होती है। इनमें इनफ्लेमेटरी बाउल डिजीज, इम्यूनिटी कम होना, एलर्जी और पोषण की कमी को शामिल किया जाता है।

ये भी पढ़ें: ये कौन सी बीमारी! पांच महीने की बच्ची को लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन…

इन कारकों से हो सकती है नासूर की समस्या

  • हार्मोन्स में बदलावा
  • शारीरिक आघात (डेंटल ट्रीटमेंट जैसे इलाज के दौरान मुंह की लाइनिंग का क्षतिग्रस्त होना)
  • दवाइयां
  • भोजन के प्रति अतिसंवेदनशीलता- उदाहरण के लिए खट्टे फल और टमाटर या नासूर का बदतर होना।
  • आयरन, फोलिक एसिड, जिंक और विटामिन बी12 को मिलाकर पोषक तत्वों की कमी।
  • स्ट्रेस

ये भी पढ़े: जानें HIV AIDS के लक्षण, कारण और इलाज का सही तरीका

नासूर के लक्षण क्या हैं?

  • सेंटीमीटर से भी छोटे गोल और आमतौर पर मुंह की लाइनिंग पर उथले हुए छाले।
  • अक्सर नासूर के उभरने पर सिहरन का अहसास होता है।
  • सफेद या पीले भूरे गोलाकार दिखने वाले इनफ्लेमेटरी लाल हाशिए से घिरे हुए।
  • अक्सर समय के हिसाब से भूरे हो जाने वाले।
  • आमतौर पर मुंह के सामने वाले हिस्से, इसके अस्तर, होठ के भीतर, गालों के भीतर या सामने के हिस्से के नीचे या जुबान के एक तरफ होने वाले छाले।
  • कई बार मसूड़ों को प्रभावित करने वाले और आमतौर पर मुंह के पिछले हिस्से के अस्तर पर असामान्य छाले।
  • ठीक होने से पहले यह मुश्किल से एक से दो हफ्तों तक रह सकते हैं।

    लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Lifestyle News in Hindi 


    देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here