New Delhi: मोटापे से ज्यादार लोग परेशान रहते हैं। वे कितनी भी कोशिश क्यों ना कर लें, लेकिन उनका वजन कम नहीं (Slim Waist Tips) हो पाता है। क्योंकि सिर्फ डाइट प्लान और जिम में पसीना बहाने से ही सबकुछ नहीं होता। वहीं वजन बढ़ने का असर केवल हमारे शरीर पर ही (Weight Loss Tips) नहीं, बल्कि दिमाग पर भी पड़ता है। इसकी एक वजह उल्टा खानपान या फिर सही तरह से शरीर का ख्याल ना रखना होता है।
किसी के लिए उल्टा-सीधा खानपान मुसीबत बन जाता है तो कोई बचपन से ही मोटापे का शिकार रहता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उन चीजों के बारे में, जिसके जरिए आपको वजन कम (Slim Waist Tips) करने में मदद मिलेगी…
क्या आपको भी होती है सांस फूलने की परेशानी? जानें कारण और उपाय
सब्जी और फल खाएं
मौसमी फल- सब्जियों का खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं। इनसे शरीर को फाइबर मिलता है और कई तरह के पोषक तत्व भी हासिल होते हैं। इसके अलावा शरीर को विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सिडेंट भी मिलते हैं। हर रोज कम से कम दो सब्जियां और दो फल जरूर खाएं।
ग्रीन टी का सेवन करें
अगर आप अपनी कमर को पतला करने चाहती है तो ग्रीन टी का सेवन करना बेहद फायदेमंद होता है। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाया जाता है, जो मोटापा कम करने में मदद करता है। दिनभर में कम से कम एक बार ग्रीन टी जरूर पीएं और अगर आप नहीं पीते हैं तो इसकी आदत डाल लें।
घर पर तुलसी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकते हैं ये नुकसान
जंक फूड से दूर रहें
अगर आप मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो फास्ट फूड और तले हुए कुकीज को ना खाएं। जितना हो सके बाहर का खाना खाने से बचें और कोशिश करें कि उबली हुई चीजें और साबुत अनाज को अपनी डाइट में शामिल करें। आपको जल्द ही अंतर दिखने लगेगा।
लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Lifestyle News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.