नाभि में तेल लगाने से पेट से जुड़ी हर समस्या हो जाएगी खत्म…

आयुर्वेदा के पास अलग-अलग बीमारियों का इलाज है। तो आइए आपको बताते है नाभि में तेल लागाना कितना फायदेमंद हो सकता है।

0
1903
apply oil on belly
नाभि में तेल लगाने से पेट से जुड़ी हर समस्या हो जाएगी खत्म...

New Delhi: बीम‍ारियों से बचने के कई तरीके मौजूद हैं जिनमें से एक नाभि पर तेल लगाना भी शामिल है। भारत में तेल मालिश को चिकित्‍सा का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा माना जाता है और आज भी ये चिकित्‍सा अनेक बीमारियों से बचाने और लड़ने में कारगर है। आपने तेल से शरीर या सिर की मालिश के बारे में तो सुना होगा लेकिन आपको बता दें कि नाभि पर भी तेल लगाने से (apply oil on belly) आप स्‍वस्‍थ और निरोगी बन सकते हैं।

बच्चों की हड्डियां मजबूत बनाने के लिए रोजाना अपनाएं ये टिप्स

नाभि को हमारे शरीर का वो चमत्‍कारिक बिंदु है जिसकी मदद से कई बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है।आयुर्वेदा के पास अलग-अलग बीमारियों का इलाज है। तो आइए आपको बताते है नाभि में तेल लागाना (apply oil on belly) कितना फायदेमंद हो सकता है।

1. नाभि पर तेल लगाने से अच्छी नींद आती है और पेट दर्द सिर दर्द आदि की शिकायत भी दूर हो जाती है|

2. त्वचा खूबसूरत वे मुलायम हो जाती है नाभि पर दो बूंद तेल लगाने से चेहरे की चमक भी बढ़ने लग जाती है|

3. नाभि में जोड़ों में होने वाले हर प्रकार के दर्द को खत्म कर देता है।

4. स्त्रियों के मासिक धर्म से होने वाले दर्द को भी कम कर देता है।

5. इसके इस्तमाल से बालों के झड़ने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता है।

दुबले-पतले शरीर से हैं परेशान? तो अपनाएं ये टिप्स

बता दें कि अगर पेट से सम्बंधित कोई भी समस्या हो तो नाभि में तेल लगाना रामबाण उपाय माना जाता है। वहीं महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द होना एक आम बात है। लेकिन कभी-कभी पीरियड्स का दर्द असहनीय हो जाता है। जिसके कारण महिलाओं को काफी तकलीफ से गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में अगर नाभी पर पुदीने, अदरक और नारियल का तेल लगाया जाए तो तुरंत कुछ मिनटों में ही राहत मिल जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here