Indian Army Recruitment 2022: युवाओं को मिला बड़ा मौका, 191 पदों पर आई भर्ती, दी गई लिंक पर करें आवेदन, जानिए वैकेंसी डिटेल

0
301
Indian Army Recruitment 2022
Indian Army Recruitment 2022: युवाओं को मिला बड़ा मौका, 191 पदों पर आई भर्ती, दी गई लिंक पर करें आवेदन, जानिए वैकेंसी डि

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

Indian Army Recruitment 2022 Date, How to Apply, Age: नया साल शुरू होते युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आयी है। भारत की रक्षा करने के नए मौके सामने आ गए है। इन दिनों युवाओं के लिए लगातार सरकारियां नौकरियों के दरवाजे खुल रहें हैं. भारतीय सेना में शामिल को लेकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है. बता दें की भारतीय सेना ने अक्टूबर 2022 में निर्धारित शॉर्ट सर्विस कमीशन (short service commission) पुरुष 59th कोर्स और SSC महिला 30th कोर्स के लिए डिटेल्‍ड नोटिफिकेशन जारी किया है.

8 मार्च से शुरू होगा आवेदन

भारतीय सेना में इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च से शुरू हो गए हैं. SSC पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2022 दोपहर 3 बजे तक है. उम्‍मीदवार भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक पर करें क्लिक joinindianarmy.nic.in

कैसे करें अप्लाई (How to Apply)

भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
• होमपेज पर, “ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन” (Officer Entry Apply/Login) पर जाएं और “पंजीकरण” (Registration) पर क्लिक करें.
• डिटेल्स प्रदान करके पोर्टल पर रजिस्टर करें और फिर डैशबोर्ड के अंतर्गत “ऑनलाइन आवेदन करें” (Apply Online) पर क्लिक करें
• एसएससी टेक्निकल कोर्स (SSC Technical Course) के सामने दिखाई देने वाले “लागू करें” पर क्लिक करें
• एसएससी टेक्निकल कोर्स (SSC Technical Course) एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
• भविष्य के संदर्भ के लिए भारतीय सेना एसएससी टेक्निकल 2022 पदों का प्रिंटआउट लें

कुल इतने रिक्त पद (Seats)

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 191 रिक्त पदों की भर्ती की जाएगी.

• SSC Tech पुरुष 59वां कोर्स – 175 पद
• SSC Tech महिला 30वां कोर्स – 14 पद
• अन्य – 2 पद

उम्मीदवार निर्धारित शैक्षिक योग्यता (educational qualification), वेतन, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया (Selection Process) और बाकी डिटेल्स चेक करके अप्लाई करने का प्रोसेस पूरा करें.

इतनी होनी चाहिए आयु (Age)

ऑफिसियल नोटिफिकेशन (Official Notification) के अनुसार, पाठ्यक्रम इस साल अक्टूबर में चेन्नई, तमिलनाडु में अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (OTA) में शुरू होगा. उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर, 2022 को 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, भारतीय सेना की और से भारतीय सशस्त्र बलों (Indian Armed Forces) के रक्षा कर्मियों (defense personnel) की विधवाओं (widows) को आयु में छूट दी जाती है, जिनकी मृत्यु हो गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here