तमिलनाडु बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज तमिलनाडु बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ। स्टूडेंट्स यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.inपर चेक कर सकते हैं।

0
857
Tamil Nadu Board Result

Tamil Nadu: तमिलनाडु बोर्ड (Tamil Nadu Board Result) आज यानी मंगलवार को कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र जो इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in और tnresults.nic.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

परीक्षा को लेकर यूजीसी (UGC) की नई गाइडलाइन

राज्य के शिक्षा मंत्री के. ए. सेनगोट्टैयन (K.A Sengottaiyan) ने पिछले महीने पुष्टि की थी कि राज्य के 200 केंद्रों में कक्षा 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है और जुलाई के पहले सप्ताह में इसका रिजल्ट (Tamil Nadu Board Result) जारी किया जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इस बार रिजल्ट जारी करने में देरी हुई। वही एकेडमिक सत्र भी देर से शुरू होगा। जिसके लिए एक कमेटी का गठन किया जायेगा जो कक्षा 12वीं के सेलेबस पर फैसला लेगी।

PMSSS 2020 के लिए आवेदन शुरू, पढ़े पूरी डिटेल्स

आपको बता दे कि उम्मीदवारों को पास करने के लिए 100 में से सभी छह विषयों में प्रत्येक में 35 अंक हासिल करना होता है। इसका मतलब है कि प्रत्येक विषय में 100 में से 35 अंक की आवश्यकता होती है। उन विषयों के लिए जिसमें 70 अंकों का थ्योरी हैं तो उसमें 15 अंक लाना आवश्यक होता है और कुल 35 अंक लाने होते हैं

तमिलनाडु माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षा 2 मार्च 2020 से 24 मार्च 2020 के बीच कराई थी।करीब 9 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे। तमिलनाडु बोर्ड के12वीं कक्षा का रिजल्ट अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी करने का प्लान था. परन्तु लॉकडाउन और कोरोना वायरस महामारी के चलते कॉपियों का मूल्यांकन देर से शुरू किया गया।

एमपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

पिछले साल की बात करे तो तमिलनाडु बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 मार्च 2019 से 19 मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी और इसका रिजल्ट 19 अप्रैल 2019 को घोषित किया गया था। 2019 की तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं लड़कियों का पास प्रतिशत 93.64 था। जबकि 88.57 प्रतिशत लड़कों ने सफलता हासिल की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here