Bihar: 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, दो बार होगी चेकिंग

बिहार में 3 फरवरी से बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। 3 फरवरी से 13 फरवरी तक 1283 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ये परीक्षा कराई जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इस वर्ष 12,5,390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है, जिसमें 5,48,736 छात्राएं हैं, जबकि 6,56,654 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

0
1556

पटना। बिहार में 3 फरवरी से बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। 3 फरवरी से 13 फरवरी तक 1283 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में ये परीक्षा कराई जाएगी। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इस वर्ष 12,5,390 परीक्षार्थियों ने फॉर्म भरा है, जिसमें 5,48,736 छात्राएं हैं, जबकि 6,56,654 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

बता दें कि सोमवार सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक प्रथम पाली में भौतिक विज्ञान (PHYSICS) की परीक्षा हुई, तो वहीं 1:45 से शाम 5:00 तक दूसरी पाली में इतिहास (HISTORY) की परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष बोर्ड ने प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए परीक्षा से पहले 15 मिनट का समय दिया है।

वहीं, इस वर्ष बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र पर प्रति 500 बच्चों की वीडियोग्राफी के लिए एक कैमरामैन तैनात किया गया है। इसके साथे ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में और हॉल में प्रवेश करने से पहले दो बार चेक किया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनज़र परीक्षाकेंद्रों पर पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here