Shimla: आज सुबह 11:40 बजे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE 12th Result 2020), शिमला ने एचपीबोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जारी किए गए।
8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन
हिमाचल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अभी ओपन नहीं हो रही। माना जा रहा है कि बोर्ड की ओर से वेबसाइट पर अभी रिजल्ट (HPBOSE 12th Result 2020) अपलोड करने और उसका प्रिव्यू करने का काम चल रहा है इसलिए वेबसाइट नहीं खुल रही। लेकिन स्टूडेंट्स को बता दें कि वेबसाइट पर जैसे ही रिजल्ट जारी किया जाएगा उसका लिंक यहां उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसलिए छात्र ज्यादा परेशान न हों। हिमाचल बोर्ड प्रेस कांफ्रेंस के जरिए 12वीं का परिणाम घोषित करेगा।
पिछले वर्ष के नतीजे
पिछले साल 2019 में 62.01 फीसदी बच्चे पास हुए थे, वहीं 2018 में 70.18 फीसदी बच्चे पास हुए थे। 2019 में अश्मिता शर्मा ने आर्ट्स में टॉप किया था, वहीं कॉमर्स में प्रिटी बिरसांता, साइंस में अनिल शर्मा ने टॉप किया था। इस परीक्षा में कम से कम 33 फीसदी अंक लाने वाले स्टूडेंट्स ही पास होंगे। आपको बता दें कि 12वीं में 86000 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। इनमें 43410 लड़के और 42,898 स्टूडेंट्स लड़कियां थीं। हाल ही में हिमाचल बोर्ड ने 10वीं के नतीजे 9 जून को जारी कर दिए हैं।