New Delhi: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal) ने शनिवार को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित करने का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं 2021 की परीक्षाएओं (CBSE Board Exams 2021) की तारीख का ऐलान 31 दिसंबर को किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने इसकी जानकारी ट्विट के जरिए दी है।
CBSE Board Exams 2021: कब होगी बोर्ड परीक्षाएं? जानें शिक्षा मंत्री ने क्या कहा…
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘छात्रों और अभिभावकों के लिए प्रमुख घोषणाएं! मैं 2021 में CBSE बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा कब शुरू होंगी इसकी तारीख की घोषणा करूंगा। बने रहें।’, उन्होंने कहा कि वे CBSE Board Exams की तारीखों का ऐलान 31 दिसंबर को शाम 6 बजे करेंगे।
📢Major announcements for students & parents!
I will announce the date when the exams will commence for students appearing for #CBSE board exams in 2021.
Stay tuned. pic.twitter.com/Lvp9Lf0qsT
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 26, 2020
इससे पहले बीते मंगलवार को शिक्षकों के साथ ऑनलाइन संवाद के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा था कि देश में फैल रही कोरोना महामारी के चलते फरवरी तक परीक्षा का आयोजन करवाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा था कि फरवरी के बाद परीक्षाएं (CBSE 10th 12th Board Exam) कब कराई जाएंगी, इस पर जल्द ही आगे सूचना दी जाएगी। माना जा रहा है कि विचार विशर्म के बाद तारीखों के ऐलान का फैसला किया गया है।
CBSE की स्कॉलरशिप पाने का सही मौका, जानें अप्लाई करने की तारीख
इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों और विद्यार्थियों के उन सभी सवालों पर लगाम लगा दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि परीक्षाएं ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी हो सकती है। लेकिन शिक्षा मंत्री ने यह साफ कर दिया कि ऑनलाइन मोड में बोर्ड की परीक्षाएं कराना संभव नहीं होंगी। छात्रों को पहले के जैसे ही ऑफलाइन परीक्षा (Board Exam 2021) देनी होगी।
एजुकेशन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Education News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.