TVS Jupiter 125 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

TV Jupiter का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पहले इसका इंजन 110CC था और अब 125CC हो रहा है।

0
881
TVS Jupiter 125
TV Jupiter का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया गया है। पहले इसका इंजन 110CC था और अब 125CC हो रहा है।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”यह खबर सुनें”]

TVS Jupiter 125 का नया मॉडल लॉन्च हो गया है। पहले इसका इंजन 110CC था और अब 125CC हो रहा है। जी हां टीवीएस मोटर्स अब भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस स्कूटर को नए इंजन और नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से हो रहा हा। जानें इसकी कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक

दिल्ली में कितने की मिलेगी

दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 73,400 TVS Jupiter रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने इसे 4 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे जैसे रंग शामिल हैं। 

TVS Jupiter 125 का डायमेंशन कितना है

बता दें टीवीएस TVS Jupiter 125 जुपिटर 125 की लंबाई 1852 मिलीमीटर, चौड़ाई 681 मिलीमीटर और ऊंचाई 1168 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1275 मिलीमीटर है। इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है।

TVS Jupiter 125 का किसके साथ है मुकाबला

इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से है। सुजुकी एक्सेस की कीमत 80,600 रुपये से लेकर 82,600 रुपये तक है। इसमें 125cc का इंजन लगा है।नया Jupiter 125 अपने डिजाइन, फीचर्स, कीमत और परफॉरमेंस की वजह से अच्छा स्कूटर साबित हो सकता है। 

कीमत और वेरिएंट क्या है

नए Jupiter 125 स्कूटर में तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसके Drum ब्रेक वर्जन की कीमत 73,400 रुपये, Drum Alloy वेरिएंट की कीमत 76,800 रुपये और इसके Disc वेरिएंट की कीमत 81,300 रुपये रखी गई है।

इन फीचर के साथ लॉन्च हुआ TVS Jupiter 125

  • सबसे बड़ी सीट
  • मेटलमैक्स बॉडी
  • फ्रंट में एक्सटर्नल फ्यूल-फिलर
  • फ्रंट मोबाइल चार्जर
  • एवरेज और रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर
  • बॉडी बैलेंस टेक्नोलॉजी
  • ETFi टेक्नोलॉजी
  • टीवीएस इंटेलीगो टेक्नोलॉजी
  • यूएसबी सॉकेट
  • फ्रंट मोबाइल और ग्लव बॉक्स के साथ मोबाइल चार्ज
  • अलॉय व्हील्स
  • डिस्क ब्रेक

Also Read: Important मैसेज को कैसे करें सेव ? Whatsapp ने दिया जबरदस्त नया फीचर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here