Samsung का ये फोन हुआ 4 हजार तक सस्ता

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें तीन 12 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

0
1536
Samsung Galaxy Note 10 Lite

Delhi: Samsung ने अपने Galaxy Note 10 Lite की कीमत में चार हजार रुपये की कटौती की है। छूट के बाद गैलेक्सी नोट 10 लाइट के 6जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये से घटकर 37,999 रुपये हो गई है। वहीं, 8जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये की बजाय 39,999 रुपये हो गई है। प्राइस कट के अलावा कंपनी इस फोन पर और भी शानदार ऑफर दे रही है। सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने वाले यूजर्स को 5 हजार रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। कैशबैक ऑफर के साथ फोन लेने पर 6जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए 32,999 रुपये और 8जीबी रैम वाले वेरियंट के लिए 34,999 रुपये देने होंगे।

Redmi Note 9 Launched: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का नया फोन, इस दिन होगी सेल

अगर आपके पास सिटी बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड नहीं है तो भी आप 2 हजार रुपये के कैशबैक का फायदा उठा सकता है। इसके अलावा Samsung के इस फोन को कंपनी 9 महीने की आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई में भी खरीदने का मौका दे रही है। फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-O सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड OneUI पर चलने वाला यह फोन S Pen के साथ आता है। 8जीबी तक के रैम वाले इस फोन में आपको Exynos 9810 एसओसी प्रोसेसर मिलेगा।

क्या Chinese App TikTok ने देश में एक बार फिर दी दस्तक?

अगर आप फटॉग्रफी के शौकन है तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें तीन 12 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन की इंटरनल मेमरी 128जीबी की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here