इस दिन खरीद सकेंगे आप OnePlus Nord का सबसे सस्ता वेरिएंट

वनप्लस नोर्ड के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 21 सितंबर के दिन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

0
1088
OnePlus Nord CE 5G
OnePlus Nord CE 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और सभी फीचर्स

New Delhi: वनप्लस नोर्ड (OnePlus Nord) के सबसे सस्‍ते मॉडल का इंतजार खत्‍म होने वाला है। कंपनी ने इसकी सेल डेट की घोषणा कर दी है। वनप्लस नोर्ड के 6GB रैम + 64GB (One Plus Nord 6gb) स्टोरेज वेरिएंट को 21 सितंबर के दिन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। दरअसल, OnePlus ने इस साल जुलाई में इंडियन मार्केट में अपना पहला मिड-रेंज स्‍मार्टफोन OnePlus Nord लॉन्‍च किया था।

One Plus जल्द ला रहा है 18,000 से भी कम का फोन

लॉन्चिंग के बाद वनप्लस नॉर्ड के 8GB+128GB और 12GB+256GB वाले वेरियंट की ब‍िक्री शुरू हो गई लेकिन 6GB+64GB वाले वेरियंट (One Plus Nord 6gb) का अभी तक इंतजार हो रहा था। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले बीते सोमवार को OnePlus Nord की सेल आयोजित की थी।

वनप्लस नॉर्ड 6GB रैम + 64GB फोन की सेल ऐमजॉन पर होगी। इस वेरिएंट को कम कीमत की EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। 4115mA बैटरी के साथ इस स्‍मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है। फोन Gray Onyx और Blue Marble कलर में मिलेगा। बता दें कि वनप्‍लस नॉर्ड का 8GB+128GB वेरियंट 27,999 रुपये, जबकि 12GB+256GB वेरियंट 29,999 रुपये में आता है।

Redmi 9i स्मार्टफोन भारत में आज हुआ लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे बेस्ट फीचर

वनप्‍लस का यह सस्‍ता स्‍मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 आधारित Oxygen OS 10.5 पर चलता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच फुल HD+ एमोलोड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में क्‍वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G 5G प्रोसेसर है। वनप्‍लस नॉर्ड में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते हैं। इनमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here