Nissan Magnite SUV भारत में लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

Nissan Magnite SUV की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है, लेकिन 31 दिसंबर, 2020 तक इस कार को बुक कराने पर ग्राहकों को इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये पढ़ेगी।

0
1242
Nissan Magnite SUV
Nissan Magnite SUV भारत में लॉन्च, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

New Delhi: जापान की कार कंपनी निसान ने अपनी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite SUV) बुधवार को भारत में लॉन्च कर दि है। इस नए मॉडल को चार ट्रिम्स- XE, XL, XV और XV प्रीमियम में उतारा गया है। यह भारत की सबसे सस्ती SUV है जो मार्केट में किआ सोनेट (Kia Sonet), विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) और ह्यूंदै वेन्यू (Hyundai Venue), टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300 और होंडा WRV जैसी एसयूवी को टक्कर देगी।

Royal Enfield Classic 350 दो नए कलर वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानें दाम

एसयूवी निसान मैग्नाइट की कीमत

इस SUV की शुरुआती कीमत 5.54 लाख रुपये है, लेकिन 31 दिसंबर, 2020 तक इस कार को बुक कराने पर ग्राहकों को इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये पढ़ेगी। वहीं, इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 9.35 लाख रुपये है। निसान मैग्नाइट के एक लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख से 7.55 लाख रुपये के बीच है। वहीं, एक लीटर टर्बो पेट्रोल टिम्स की कीमत 6.99 लाख से 8.45 लाख रुपये के बाच रखी गई है। टर्बो पेट्रोल CVT वेरिएंट का दाम 7.89 लाख से 9.35 लाख रुपये के बीच है।

ऐसे करें बुकिंग

Nissan Magnite SUV की बुकिंग निसान के आधिकारिक वेबसाइट से की जा सकती है। इसे 11,000 रुपये के बुकिंग अमाउंट पर बुक किया जा सकता है।

Royal Enfield Meteor 350 भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या हैं कीमत और फीचर्स

निसान मैग्नाइट के कलर

नए Nissan Magnite के कलर ऑपशन की बात करें तो ये चार ड्यूल-टोन और 4 मोनोटोन पेंट स्कीम्स में उपलब्ध है। मोनोटोन शेड्स में ब्लैक सिल्वर, ऑनेक्स ब्लैक, सैंडस्टोन ब्राउन और स्टॉर्म वाइट शामिल हैं। इसके अलावा ड्यूल टोन कलर्स में फ्लेयर गार्नेट रेड ऑनेक्स ब्लैक के साथ, टर्मालाइन ब्राउन ऑनेक्स ब्लैक के साथ, पर्ल वाइट ऑनेक्स ब्लैक के साथ और विविड ब्लू स्टॉर्म वाइट के साथ शामिल है।

निसान मैग्नाइट के खास फीचर

Nissan Magnite में Bi Projector LED हेडलैंप है। इसमें LED DRL, LED इंडिकेटर के अलवा 16 इंच की डायमंड कट अलॉय व्हील्स भी हैं। नए निसान मैग्नाइट में ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाले 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगा हुआ है। इन सब के अलावा इस गाड़ी में वॉयस रिकग्निशन, ऑटोमैटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरिफायर समेत धांसू फीचर्स मिलेंगे।

गैजेट और टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Gadgets News in Hindi


देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here