Important मैसेज को कैसे करें सेव ? Whatsapp ने दिया जबरदस्त नया फीचर

वॉट्सऐप (Whtsapp) से लेकर फेसबुक (Facebook) तक के हमारे भारत में 40 करोड़ (40 Crore) से ज़्यादा यूज़र्स है।

0
667
Whtsapp Update
वॉट्सऐप (Whtsapp) से लेकर फेसबुक (Facebook) तक के हमारे भारत में 40 करोड़ (40 Crore) से ज़्यादा यूज़र्स है।

जैसा की वॉट्सऐप (Whatsapp) से लेकर फेसबुक (Facebook) तक के हमारे भारत में 40 करोड़ (40 Crore) से ज़्यादा यूज़र्स है। और हम सभी की निजी ज़िन्दगी में वॉट्सऐप (Whatsapp) का बहुत बड़ा रोले है और अपने सारे इम्पोर्टेन्ट मेसेजस को यद् रखने के लिए सेव करने की सोचते है लेकिन वॉट्सऐप ने ऐसा कोई ख़ास फीचर नहीं दे रखा है। लेकिन अब वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया फीचर लांच किया है। जो कि आपकी इस जरूरत को पूरा करेगा।

Starred Messages है वो नया फीचर

बता दें की वॉट्सऐप के इस फीचर का नाम स्टार्ड मेसेज (Starred messages) है। वॉट्सऐप का यह गजब का फीचर किसी भी मेसेज को बुकमार्क करके रहने की सहूलियत देता है। आप जरूरत पड़ने पर इस मेसेज को देख सकते हैं।

इस फीचर को ऐसे करते है एक्सेस (Access)

किसी मेसेज को सहेज कर रखने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp पर कोई चैट ओपन करनी होगी। उस मेसेज को लॉन्ग प्रेस (कुछ देर तक दबाए रखें) करें। स्क्रीन के ऊपरी हिस्से में आपको स्टार (Star) आइकन दिखेगा। वॉट्सऐप पर किसी महत्वपूर्ण मेसेज को सेव करने के लिए स्टार आइकन पर टैप करें। आप इसी प्रक्रिया के जरिए किसी मेसेज से स्टार आइकन हटा भी सकते हैं।

Also Read: मोबाइल यूजर्स के लिए 1 सितंबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम, क्या आपको होगा नुकसान ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here