Corona Cases In India: पिछले 24 घंटे में बड़ी कोरोना की रफ़्तार, 65 फीसदी तक बढ़े केस

0
354

Corona Cases In India: भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2067 मामले सामने आए हैं. इससे पहले सोमवार को 1247 केस मिले थे. यानी 24 घंटे में देश में करीब 65% केस बढ़े हैं.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 40 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इस दौरान 1,547 लोग ठीक हुए हैं. अब तक देश में कोरोना के कुल 4,30,47,594 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 12,340 हो गए हैं. अभी तक 4,25,13,248 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक देश में कोरोना से 5,22,006 लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, यूपी में कोरोना की क्या है स्थिति?

 दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हालत काफी चिंताजनक हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 26% कोरोना के केस बढ़े हैं. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 632 नए केस सामने आए.

इससे पहले सोमवार को 501 केस सामने आए थे. एक्टिव केस बढ़कर 1,274 हो गए हैं. हालांकि, मंगलवार को 414 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि, पिछले 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. पॉजिटिविटी रेट 4.42%  हो गया है.

यूपी: दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में 163 मामले दर्ज किए गए हैं. एक्टिव केस बढ़कर 798 केस हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 55 लोग ठीक हुए हैं.

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के केस काफी तेजी से बढ़े हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 137 नए केस सामने आए हैं. जबकि एक दिन पहले यानी सोमवार को 59 केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में पिछले 1 हफ्ते में 693 नए केस मिले हैं. इतना ही नहीं यहां पॉजिटिविटी रेट 0.4% हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here