लॉकडाउन के बीच सेलेब्स ने फैंस को दी खुशखबरी, हार्दिक-नताशा ने किया सरप्राइज

0
1018

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है। यह लॉकडाउन लोगों के लिए एक बुरे सपने जैसा है, लेकिन वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनके लिए ये बेस्ट टाइम है। दरअसल, हाल ही में कुछ बॉलीवुड और टीवी स्टार पैरेंट्स बने हैं, वहीं कुछ बनने वाले हैं। ऐसे में सभी स्टार्स ने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये खुशनसीब स्टार, जिनको मिली हैं ये खुशियां-

हार्द‍िक पंड्या-नताशा स्टानोविक

Hardik Pandya Fiancee Natasa Stankovic sharing screen with ...
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानोविक ने 31 मई को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैंस के साथ खुशखबरी साझा करते हुए पैरेंट्स बनने की अनाउंसमेंट की। इन दोनों ने इसी साल न्यू ईयर पर सगाई की थी।

डिंपी गांगुली-रोहित रॉय

Rahul Mahajan की एक्स वाइफ Dimpy Ganguly के घर ...
राहुल महाजन की पूर्व पत्नी डिंपी गांगुली ने 12 अप्रैल को दूसरे बेबी का जन्म दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बच्चे के पैरों की फोटो साझा की थी। डिंपी और उनके पति रोहित रॉय का दूसरा बच्चा है।

सुमीत व्यास-एकता कौल

ओह! सुमित व्यास ने अपनी गर्लफ्रेड़ ...
इस कड़ी में सुमीत व्यास और एकता कौल का नाम भी शामिल है। एकता और सुमीत ने 5 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी। दोनों बहुत जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here