
Mumbai: वरुण (Varun Dhawan) और नताशा (Natasha Dalal) 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए है। इस साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली शादी बन गई है। एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल काफी समय से रिलेशन में रहे हैं। और अब दोनों ने शादी कर ली। दोनों ने महाराष्ट्र के अलीबाग में स्थित ”द मेंशन हाउस रिजॉर्ट” में हिन्दू परंपराओं के अनुसार शादी की, जिसकी तस्वीरें भी एक-एक करके सामने आ रही है।
जानिए कैसे हो रही है वरुण धवन और नताशा की शादी?
वरुण और नताशा (Varun and Natasha Marriage Photos) की शादी के बाद पहली तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर के केप्शन में लिखा गया है कि “जीवन भर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया।” वरुण धवन की इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने बधाई दी है। वरुण धवन ने शादी में शेरवानी पहनी हुई थी। तो वहीं नताशा दलाल ने अपना ही डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। बता दें कि धवन और दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और उसी समय से दोस्त थे। जिसके बाद दोनों की दोस्ती रिलेशन में बदल गई।
मास्टर ने Foreign तक मचाया धमाल, फिल्म हुई रिलीज
View this post on Instagram
वरुण और नताशा (Varun and Natasha Marriage Photos) की शादी की तैयारियां पिछले काफी समय से चल रही थीं। बता दें अपने ब्राइडल अवतार को कम्पलीट करने के लिए नताशा ने इस लहंगे के साथ सिंपल लुक में नजर आ रही है। इस तस्वीर में डायमंड बिब नेकलेस के साथ वाइट चूड़ा, कलीरा, मैचिंग का मांग टीका और झुमके शामिल थे। यही नहीं, परफेक्ट मेकअप के साथ नताशा ने झिलमिलाते आई शैडो को लगाया था, जिसके साथ चमकदार गुलाबी होंठ, बीमिंग हाइलाइटर, स्मोकी आईज, डार्क आई लैशेज और सिल्वर बिंदी से अपने लुक को कम्पलीट किया।
मनोरंजन से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें Entertainment News in Hindi
देश और दुनिया से जुड़ी Hindi News की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. Youtube Channel यहाँ सब्सक्राइब करें। सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Page लाइक करें, Twitter पर फॉलो करें और Android App डाउनलोड करें.